हरियाणा प्रदेश में 30 सिंतबर को मॉनसून की विदाई हो चुकी हो है. और मॉनसून के वापिस लौटने से मौसम में बदलाव हुआ है. मौसम की बात करें तो आज मौसम फिलहाल साफ बना हुआ है. हालांकि तापमान कमी जरुर देखी जा रही है. तापमान की गिरावट के चलते लोगों को हल्की ठंडक का एहसास हो रहा है. लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलती जरुर नजर आ रही है. सुबह और शाम के समय हल्की ठंड महसूस की जा सकती है.
हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर खुश्क रहने की संभावना जताई गई है. इस दौरान राज्य में दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी लेकिन रात के तापमान में हल्की गिरावट होने की संभावना है. लेकिन पश्चिमीविक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण राज्य में 10 अक्तूबर को बीच-बीच में आंशिक बादल होने और कहीं-कहीं छिटपुट बूंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है. लेकिन इस के बाद 11अक्तूबर से उत्तरपश्चिमी हवाएं फिर से चलने से रात के तापमान में गिरावट और मौसम खुश्क रहने की संभावना जताई जा रही है.
सबसे कम न्युनतम तापमान का दर्ज
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में बारिश नहीं हुई है. लेकिन सुबह-शाम के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. तापमान में गिरावट के चलतेसुबह और शाम को हल्की ठंड का एहसास होने लगा है. बीते दिन के तापमान की बात करें तो प्रदेश में दिन का अधिकतम तापमान महेंद्रगढ़ के नारनौल में 38.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, सबसे कम न्युनतम तापमान नूंह में 19.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
.
Tags: Haryana weather, Weather
FIRST PUBLISHED : October 10, 2023, 08:04 IST