पानीपत. चर्चित बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री शाम हरियाण के पानीपत में कथा सुनने पहुंचे हैं. यहां उन्होंने सेक्टर 25 के सर्कस ग्राउंड में श्रीराम कथा में हिस्सा लिया. मौके पर पहुंचे श्रद्धालुओं को कथा सुनाई . इस दौरान बाबा ने कहा कि जितने यहां पर हनी अल्लाहुला वाले, फूंक लगाते हैं. अब उनकी ठठरी और गठरी बांधी जाएगी. भारत में रहना है तो सीता राम कहना ही होगा.
कथा कार्यक्रम के पंडित शास्त्री ने कहा कि अगर कोई सनातनी पर सवाल उठाएगा तो उसको उसी की भाषा में जो भी जबाब देगाय आज से उसके सभी दुःख तकलीफ बाला जी महाराज के हुए हैं. पंडित शास्त्री ने मौके पर पहुंची भीड़ को देख कर हसंते हुआ कहा कि तुम सब यहां पर्चे के चक्कर में आए थे कि गुरु जी पर्चा बनाएंगे और बाप का नाम बताएंगे, लेकिन हम तुमसे ज्यादा बदमाश निकले. तुम पर्चा के चक्कर में आए और हमने बाला जी की चर्चा पकड़ा दी. क्योंकि पर्चे से कुछ लोगों का भला होना है और हनुमान जी से सभी का भला होगा.
पानीपत वालों अपना ध्यान रखना-बाबा
श्रद्धालुओं से पंडित शास्त्री ने कहा कि जितने भी यहां सनातनी बैठे हैं, ध्यान से सुनोय तुम्हें किसी भी मज़हब, किसी भी धर्म गुरु के पास जाने की आवश्यकता नहीं है. कलयुग में हनुमान से साक्षात दूसरा कोई देवता नहीं है. हम हर जगह ललकार कर कहते हैं कि दुनिया में जितने भी धर्म गुरू है, किसी में इतनी हिम्मत नहीं हैं कि बागेश्वर बाला जी का सम्मान कर सके. पंडित शास्त्री ने कहा कि पानीपत वालों अपना ध्यान रखना. हंसा करो और हंसाया करो. बागेश्वर धाम तुम्हारे बाप का घर है, आया-जाया करोय 1 मार्च से 8 मार्च तक बागेश्वर धाम पर 108 बेटियों का सामूहिक विवाह है और हर बेटी को एक-एक बाइक दी जा रही है. बागेश्वर धाम ऐसा धाम है, जहां के चढ़ावे से मंदिर का निर्माण नहीं, बल्कि बेटियों का विवाह करवाया जाता है.
फिर आएंगे पानीपत-धीरेंद्र शास्त्री
पंडित शास्त्री ने कहा कि हम एक बार पानीपत में जल्द ही कथा सुनाने आएंगे. मेरे हिंदुओं तुम जात-पात में मत बंटना.अब समय भागने का नहीं है, जागने का है. जब दीया ही नहीं रहेगा, तो बाती का क्या करोगे. अगर, धर्म ही नहीं बचेगा तो जाति का करोगे.कथा के दौरान उन्होंने सभी से बुलवाया कि हे बागेश्वर प्रभु, हे बाला जी महाराज, हे….सन्यासी राजा हे कलयुग के राजा. हमारी अर्जी सुनो, हम पर कृपा करो. आपकी जय हो. हम आपके चरणों के दास हैं, परंतु हमारी अर्जी सुनो. हम पर कृपा करो. हमारे घर पर सेना भेज दो। आपकी जय हो.
कड़ी सुरक्षा का बंदोबस्त
धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम को देखने और सुनने के लिए वहां पहुंचे लोगों के लिए 15 एलईडी लगाई गई थी. सुरक्षा के मद्देनजर अखिल भारतीय श्री राम नाम जागरण मंच द्वारा पर्सनल सिक्योरिटी का भी इंतजाम किया गया है. जिला पुलिस के भी जवान भी सुरक्षा में मौजूद रहे. इस दौरान पानीपत वासियों ने धीरेंद्र शास्त्री का जोरदार स्वागत किया. और धीरेंद्र शास्त्री को देखने के लिए श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा चारों तरफ श्रद्धालुओं की भीड़ से तमाम पानीपत अट गया था. इस दौरान उन्होंने राम मंदिर के बाद अब काशी मथुरा को लेकर जयघोष किया और कहा कि अब मथुरा की बारी है.
.
Tags: Bageshwar Dham, Government of Haryana, Haryana News Today, Himachal Government, Pt. Dhirendra Shastri, Ram Mandir
FIRST PUBLISHED : February 5, 2024, 08:36 IST