हरियाणा में बनेंगी दो निशानेबाजी रेंज और दो तीरंदाजी अभ्यास केंद्र

haryana cm manohar lal honored the players cash prizes

प्रतिरूप फोटो

Social Media

Kusum । Oct 20 2023 5:36PM

मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को ऐलान किया कि झज्जर और पंचकूला में दो निशानेबाजी रेंज और यमुनानगर तथा फरीदाबाद में दो तीरंदाजी अभ्यास केंद्र स्थापित किये जायेंगे।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को ऐलान किया कि झज्जर और पंचकूला में दो निशानेबाजी रेंज और यमुनानगर तथा फरीदाबाद में दो तीरंदाजी अभ्यास केंद्र स्थापित किये जायेंगे।

हांगझोउ एशियाई खेलों में पदक जीतने वाले हरियाणा के खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए खट्टर ने यह बात कही।
करनाल में आयोजित समारोह में पदक विजेताओं और प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार दिये गए।

स्वर्ण पदक जीतने वाले को तीन करोड़ रूपये, रजत पदक विजेता को डेढ करोड़ और कांस्य जीतने वाले को 75 लाख रूपये मिले। इसके साथ ही उन्हें नौकरी की पेशकश का पत्र भी मिला।
खट्टर ने यह भी कहा कि छोटे और स्थानीय खेलों में विजेताओं को भी पुरस्कार दिये जायेंगे ताकि ऐसे खेलों को बढावा मिल सके।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।   

अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *