हरियाणा में एक और हत्याकांड, क्रिकेट बुकी की हत्या, मां घायल, लॉरेंश गैंग के निशाने पर था सचिन

धीरेंद्र चौधरी/धर्मबीर शर्मा

रोहतक/गुरुग्राम हरियाणा में इनेलो नेता नफे सिंह राठी हत्याकांड (Nafe Singh Rathee Murder) के बाद अब एक और मर्डर हुआ है. यहां पर एक किक्रेट बुकी की हत्या की गई है. हत्याकांड में गैंगस्टर का कनेक्शन भी सामने आ रहा है. रोहित गोदरा (Gangster Rohit Godhara)ने फेसबुक पोस्ट में इसकी जिम्मेदारी ली है. मर्डर मामले में क्रिकेट बुकी की मां घायल हुई है. हरियाणा के रोहतक (Rohtak) जिले में आधी रात को यह हत्याकांड हुआ है.

जानकारी के अनुसार, हरियाणा के गुरुग्राम निवासी सचिन मुंजाल (36 साल) गुरुवार रात को अपनी कार से मां और पत्नी के साथ पंजाब के संगरूर एक शादी में शामिल होने जा रहे थे. इस दौरान गुरुवार रात को सभी 11 बजे के करीब रोहतक के लाखनमाजरा में एक ढाबे पर खाना खाने के लिए रुके थे, सभी जब खाना खाकर पार्किंग में आ गए तो सचिन कार में सवार हो गया, जबकि मां बाहर थी.

बताया जा रहा है कि इस दौरान सचिन की पत्नी बाथरूम गई थी. तभी ​स्विफ्ट कार में आए तीन-चार बदमाशों ने सचिन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं और उसकी मौत हो गई. बीचबचाव में आई सचिन की मां हमले में घायल हुई हैं. मां की हालत नाजुक बनी हुई है. घटना के सचिन के दो बच्चे भी साथ थे

गैंगस्टर कौशल चौधरी और अमित डागर के संपर्क में सचिन

गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खासमखास  रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर हत्या की जिम्मेदारी ली है. सोशल मीडिया पर गैंगस्टर रोहित गोदारा ने लिखा की सचिन गोदा हमारे दुश्मन गैंगस्टर कौशल चौधरी और गैंगस्टर अमित डागर का साथी था, इसलिए की हत्या की है. क्रिकेट बुकी सचिन गोदा को बीते काफी समय से फोन कॉल पर एक्सटॉर्शन की धमकियां  मिल रही थी. वह गुरुग्राम के अर्जुन नगर का रहने वाला था. क्रिकेट बुकी सचिन गोदा गुरुग्राम से पंजाब के संगरुर में एक शादी समारोह में परिवार सहित शरीक होने जा रह था.

लॉरेंस बिशनाई गैंग के रोहित गोदारा के निशाने पर सचिन था. बता दें कि गैंगस्टर कौशल चौधरी और अमित डागर के संपर्क में सचिन के होने की बाते सामने आई हैं. लॉरेंस बिश्नोई और कौशल के बीच गैंगवार चल रही है. फिलहाल, वारदात की सूचना के बाद मौके पर पुलिस थी और सचिन के शव को पोस्टमार्टम और उसकी मां को पीजीआई रोहतक में दाखिल किया गया है.

Tags: Haryana crime news, Haryana news live, Haryana News Today, Rohtak News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *