चंडीगढ़.हरियाणा में बारिश की गतिविधियों पर ब्रेक लग गया है. मौसम विभाग की मानें तो आगे भी कई दिनों तक प्रदेश में बारिश नहीं होगी. हालांकि पिछले कुछ दिनों से रुक-रुक कर हुई बारिश से मौसम में बदलाव जरूर देखने को मिला है. सुबह के समय हल्की धुंध भी देखने को मिल रही है. जिससे सुबह शाम हल्की ठंड का भी एहसास होने लगा है.
मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश में मौसम साफ रहेगा और बारिश की संभावना नहीं है. वहीं, मानसून भी प्रदेश से अब विदा लेने वाला है. जिसके चलते प्रदेश में बारिश के आसार कम है. मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रदेश में मौसम साफ रहने वाला है और बारिश की संभावना नहीं है.
इसके साथ ही अब दिन के अधिकतम तापमान में बदलाव देखने को मिल रहा है. बीते दिन प्रदेश में दिन अधिकतम तापमान हिसार में 38.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, प्रदेश में सबसे कम न्युनतम तापमान 21.5 डिग्री सेल्सियस पंचकूला में दर्ज किया गया.
.
Tags: Haryana weather, Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : September 27, 2023, 07:29 IST