हरियाणा में पिछले कुछ दिनों से बारिश की गतिविधियों पर ब्रेक लगा हुआ है. जिससे दिन के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली है. वहीं, आने वाले कुछ दिनों तक भी प्रदेश में बारिश की संभावना बन रही है. ऐसे में तापमान और भी बढ़ सकता है.मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश में बारिश हो सकती है.
वहीं, प्रदेश में 24 अक्टूबर से लेकर 27 अक्टूबर तक उत्तर हरियाणा के साथ-साथ दक्षिण पूर्व और पश्चिम और दक्षिण पश्चिम हरियाणा के जिलों में बारिश की पूरी संभावना है. प्रदेश में बारिश का दौर थमने के बाद से दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी भी देखने को मिली है. वहीं, बीते कल के तापमान की बात करें तो बीते दिन का सबसे अधिक तापमान फरीदाबाद में दर्ज किया गया. जहां 32.7 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके साथ ही सबसे कम न्युनतम तापमान पंचकूला में 14.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
इन जगहों पर साफ रहेगा मौसम
बता दें कि पंजाब-हरियाणा, यूपी-बिहार सहित राजधानी दिल्ली के कुछ इलाकों में मौसम का मिजाज बदल सकता है. इन राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. दिल्ली में आसमान में बादलों की आवाजाही जारी रहेगी और सुबह हल्की धुंध भी छा सकती है.
.
Tags: Bad weather, Haryana weather
FIRST PUBLISHED : October 23, 2023, 11:26 IST