चंंडीगढ़. हरियाणा में पिछले कुछ दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. बीते दिन भी कई जिलों में हल्की बारिश हुई. जिससे मौसम में भी बदलाव देखने को मिला है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है. लेकिन इस बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. क्योंकि धान और बाजरे की फसल पक चुकी है. हालांकि 25 सितंबर के बाद बारिश की गतिविधियों में कमी देखने को मिलेगी.
मौसम विभाग की माने तो आज भी प्रदेश में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने प्रदेश के ज्यादातर जिलों में येलो अलर्ट जारी करते हुए गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. हालांकि अगले सप्ताह की शुरुआत से ही फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और बारिश की गतिविधियों पर ब्रेक लगेगा. लेकिन 25 सितंबर को प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. लेकिन 26 सितंबर से 29 सितंबर तक प्रदेश में मौसम साफ रहेगा और बारिश होने की संभावना नहीं है.
वहीं, मौसम विभाग के अनुसार 25 सितंबर के बाद तापमान में बदलाव देखने को मिल सकता है और दिन के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. बीते दिन के तापमान की बात करें तो दिन का अधिकतम तापमान 38.3 डिग्री सेल्सियस हिसार में दर्ज किया गया. वहीं, पंचकूला सबसे ठंडा रहा. जहां न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस रहा.
.
Tags: Chandigarh news, Haryana news, Haryana weather, Local18, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : September 24, 2023, 07:23 IST