चंडीगढ़. हरियाणा पुलिस में बड़ा फेरबदल हो गया है. सरकार ने 16 आईपीएस और 55 एचपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. इसमें एडीजीपी हिसार श्रीकांत जाधव को अब करनाल के पुलिस कॉम्प्लेक्स मधुबन में एडीजीपी बनाया गया है. डॉ एम रवि किरण को एडीजीपी जेल से हटाकर हिसार रेंज भेजा गया है. सिमरदीप सिंह को डीआईजी एसटीएफ और अतिरिक्त प्रभार जेल को स्टेट नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो का एडीशनल चार्ज दिया गया है.
आईपीएस मनबीर सिंह को डीसीपी मनेसर से अब सोनीपत हेडक्वाटर्स भेजा गया है. नीतिका गहलौत को एसी (एससीआरबी पंचकूला के साथ एसपी एचएसएनसीबी का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है. सूची के अनुसार पूजा वशिष्ट को डीसीपी सेंट्रल फरीदाबाद से दादरी का एसपी बनाया गया है. जसलीन कॉर को एसीपी पलवल को डीसीपी सेंट्रल फरीदाबाद ट्रांसफर किया गया है. मेधा भूषण को अब मनेसर में चौथे आईआरबी का कमांडेंट बनाया गया है.
.
Tags: Government of Haryana, Hariyana, Haryana Government, Haryana police, IPS Transfer
FIRST PUBLISHED : February 1, 2024, 23:16 IST