गुरुग्राम. साइबर सिटी गुरुग्राम की स्मार्ट पुलिस ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए नया कदम उठाया है. शहर को महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाने के लिहाज से शहर की महिलाओं का डायल 112 में रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. लाखों महिलाओं का डायल 112 में रजिस्ट्रेशन किया जाएगा. महिला सुरक्षा को लेकर उठाए जा रहे इस कदम के तहत रजिस्ट्रेशन के बाद महिलाओं की सारी जानकारी पुलिस के पास रहेगी, जिससे मुसीबत के समय कॉल करने पर महिलाओं को अपनी जानकारी नहीं देनी होगी. और कॉल करते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच जाएगी.
गुरुग्राम की स्मार्ट पुलिस अब गुरुग्राम शहर को सुरक्षित बनाने के लिए नई मुहीम की शुरुआत की है. इस मुहीम के तहत गुरूग्राम पुलिस महिलाओं की कुछ महत्वपूर्ण जानकारी डायल 112 में रजिस्टर्ड करेगी, जिससे मुसीबत के समय 112 पर कॉल करते ही शिकायतकर्ता को तुरंत पुलिस की सहायता मिल पाए. हरियाणा के स्मार्ट पुलिस प्रोग्राम की तरफ से अब एक और नई मुहीम की शुरुआत की गई है.
कॉलेज व कामकाजी महिलाओं को दे रही जानकारी
स्मार्ट पुलिस प्रोग्राम के तहत गुरुग्राम पुलिस की तरफ से कॉलेज, कॉरपोरेट ऑफिस और कंपनियों में काम करने वाली महिलाओं को गुरुग्राम पुलिस की एक टीम इस बारे में जानकारी दे रही है कि डायल 112 में महिलाओं का रजिस्ट्रेशन होने से उन्हें मुसीबत के समय अपनी किसी तरह की कोई जानकारी नहीं देनी पड़ेगी. इसलिए डायल 112 में महिलाओं की कुछ मुख्य जानकारी रजिस्टर्ड की जा रही हैं. इससे महिलाओं को यह फायदा होगा कि जैसे ही 112 पर कॉल किया जाएगा तो तुरंत महिला की जानकारी लोकेशन सहित पुलिस के पास होगी और उसे तुरंत सहायता दी जा सकेगी.
बड़ी संख्या में महिलाओं ने करवाया रजिस्ट्रेशन
गुरुग्राम एसीपी शिव अर्चण शर्मा ने बताया कि गुरुग्राम पुलिस की तरफ से महिलाओं से भी यह अपील की गई है कि इस मुहिम के तहत वह अपना रजिस्ट्रेशन कराए. इससे ना केवल पुलिस के पास उनकी जानकारी होगी बल्कि उन्हें जल्द से जल्द सहायता उपलब्ध कराई जा सकेगी. इस पूरी मुहीम को लेकर गुरुग्राम पुलिस की तरफ से एक बड़े स्तर पर सेफ सिटी गुरूग्राम के नाम पर महिलाओं को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. बड़ी संख्या में महिलाओं ने डायल 112 में अपना रजिस्ट्रेशन भी कराया है.
.
Tags: Gurugram news, Gurugram Police, Haryana news
FIRST PUBLISHED : October 18, 2023, 12:37 IST