हरियाणा के ‘गब्बर’ को बर्थडे विश करने पहुंचे ग्रेट खली, नातिन को दिए पैसे, गाना भी गाया

चंडीगढ़. हरियाणा के धाकड़ पूर्व मंत्री अनिल विज (Anil Vij) का शुक्रवार को जन्मदिन है. उन्हें नवनियुक्त सीएम नायब सैनी (Nayab Saini) और पूर्व सीएम मनोहर लाल (Manohar Lal) ने भी सोशल मीडिया के जरिये बर्थ विश किया. इसके अलावा, पूर्व गृहमंत्री विज के आवास पर बधाई देने के लिए उनके समर्थक भी पहुंचे और केक काटा.

जानकारी के अनुसार, विज को जन्मदिन की बधाई देने के लिए देश और दुनिया में चर्चित रेसलर द ग्रेट खली भी पहुंचे. उन्होंने विज के लिए बार बार दिन ये आए…बार बार दिल ये गाए…गाना भी गाया और केक कटवाया. इस दौरान खली ने अनिल विज के नातिन को रुपये भी दिए. खली ने विज की लंबी उम्र की कामना की.

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी के नेता अनिल विज का जन्म 15 मार्च 1953 को हुआ है. वह, पहली बार साल 1990 में चुनाव जीते थे. इसके बाद 1996 और 2000 में बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव जीते और हरियाणा विधानसभा पहुंचे. साल 2005 में उन्हें हार मिली. इस बीच साल 2009 में भाजपा ने उन्हें अंबाला कैंट टिकट दिया और जीत हासिल की. लगतार बीते चार चुनाव से वह जीत रहे हैं. हरियाणा की खट्टर सरकार में वह गृहमंत्री रहे हैं.  सीएम तक के लिए उनका नाम उछला, लेकिन वह अब तक सीएम नहीं बन पाए हैं.

विज के घर पर बर्थ डे विश के लिए लगा तांता.

दोबारा सुर्खियां बटोर रहे हैं विज

विज को हरियाणा की राजनीति का गब्बर सिंह भी कहा जाता है. वह मनोहर सरकार के बीते दो कार्यकाल में लगातार सुर्खियों में रहे हैं. पुलिस विभाग में अपने आदेशों के अलावा, वह मीटिंग में अपनी कार्यवाही के चलते खबरों में बने रहे हैं. हाल ही में हरियाणा में सीएम को बदला गया है. नायब सैनी सीएम बने हैं. इस दौरान चंडीगढ़ में विधायक दल की मीटिंग में वह नाराज हो गए थे और घर चले गए थे. अब वह मंत्री बनने की रेस में हैं. लेकिन वह फिर से गृहविभाग चाहते हैं.

Tags: Ambala news today, Haryana News Today, Home Minister Anil Vij, The great khali

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *