पवन कुमार/रेवाड़ी.रेवाड़ी के एक कलाकार अपनी कला से दुनियाभर में नाम कमा चुके हैं.उनके हाथों में ऐसा हुनर है कि उनकी कला को देखकर हर कोई दंग रह जाता है.ये शख्स हैं एस के रजोतिया,जो सामाजिक मुद्दों पर अब तक हज़ारों पेंटिंग्स बना चुके हैं.विश्व की सबसे लंबी पेंटिंग बनाकर गिनीज़ बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी अपना नाम दर्ज करवा चुके हैं.
रेवाड़ी के रहने वाले आर्टिस्ट एसके राजोतिया बचपन से पेंटिंग कर रहे हैं.उनकी उम्र 51 वर्ष हो चुकी है.इस दौरान वे सामाजिक मुद्दों पर हजारों पेंटिंग बना चुके हैं.खास बात ये है कि एसके राजोतिया टीम के साथ मिलकर विश्व की सबसे लंबी पेंटिंग बनाकर गिनीज़ बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करा चुके हैं.
कोरोना काल में बनाई सबसे ज्यादा पेंटिंग
एसके राजोतिया ने कहा कि कोरोना काल में जब लॉकडाउन लग गया था.तब उन्होंने सबसे ज्यादा पेंटिंग बनाई थी.कोरोना काल में उन्होंने शहर के मुख्य चौक चौराहों, पार्कों के सामने सड़क पर काफी बड़ी पेंटिंग बनाई थी.पेंटिंग के माध्यम से उन्होंने कोरोना से बचाव और सरकार की गाइडलाइन का पालन करने का आह्वान किया था.इससे लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक किया गया. एसके राजोतिया मूल रूप से झज्जर के रहने वाले हैं.स्कूल टाइम से ही उन्हें पेंटिंग में रुचि थी.स्कूल स्तर पर हुई प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल करने के बाद एसके राजोतिया का हौसला और बढ़ गया.एजुकेशन पूरी करने के बाद उन्होंने करीबन 10 वर्ष निजी स्कूल में ड्राईंग के टीचर के तौर पर काम किया.जिसके बाद अभी वे हरियाणा बिजली निगम में कार्य करते हैं.
पेटिंग को बनाया सामाजिक संदेश का जरिया
एसके राजोतिया अपनी पेंटिंग के मध्याम से विभिन्न तरह के सामाजिक मुद्दों पर संदेश देते हैं.कन्या भ्रूण हत्या, पर्यावरण संरक्षण और पानी बचाओ जैसे संदेश पेंटिंग के मध्याम से देते हैं.कोरोना काल में उन्होंने सबसे ज्यादा पेंटिंग बनाई और खर्च भी अपनी जेब से वहन किया.
.
FIRST PUBLISHED : October 16, 2023, 20:41 IST