सोनीपत. हरियाणा के सोनीपत जिले में नहर से दिल्ली पुलिस के एसीपी के बेटे का शव बरामद हुआ है. गन्नौर पुलिस ने खुबडू झाल नहर से यह शव बरामद किया है. दिल्ली पुलिस शव को अपने साथ ले गई. रविवार देर शाम लक्ष्य का शव बरामद हुआ है.
जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस में स्पेशल स्टाफ में तैनात एसीपी यशपाल सिंह के बेटे लक्ष्य (25) की हत्या की गई थी. लक्ष्य दिल्ली में अधिवक्ता थे. लक्ष्य के दो दोस्तों पर पैसों के लेनदेन के चलते 23 जनवरी को पानीपत के जाटल गांव के पास उनकी हत्या करने की मंशा से उन्हें नहर में धक्का देने का आरोप है. इसके बाद से दिल्ली पुलिस व एनडीआरएफ की टीम लक्ष्य की तलाश के लिए सर्च अभियान चला रही थी.
रविवार देर शाम लक्ष्य का शव गन्नौर से गुजर रही खुबडू झाल नहर से बरामद हुआ. इसके बाद खुबडू झाल चौकी पुलिस ने कार्रवाई के बाद अधिवक्ता लक्ष्य के शव को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया. खुबडू झाल पुलिस चौकी प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि दिल्ली की समयपुर बादली थाना में लक्ष्य की हत्या का मुकदमा दर्ज है. इस मामले में कार्रवाई समयपुर बादली थाना पुलिस कर रही है. शव उन्हें सौंप दिया गया है.
मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी
आरोपियों में से एक को गिरफ्तार किया गया है. जबकि दूसरे की तलाश है. लक्ष्य चौहान अपने दो दोस्तों विकास भारद्वाज और अभिषेक के साथ सोमवार को हरियाणा के सोनीपत में एक विवाह समारोह में शामिल होने गया था. जब अगले दिन युवक घर नहीं लौटा तो उसके एसीपी पिता यशपाल सिंह ने को गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. आरोपी अभिषेक की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में पता चला कि 22 जनवरी (सोमवार) दोपहर को वकील के क्लर्क विकास ने उससे संपर्क किया था और उसे भिवानी में एक विवाह समारोह में भाग लेने के लिए अपने साथ आने के लिए कहा था. बाद में यह वहां गए लेकिन पैसों को लेकर विवाद के बाद लक्ष्य को नहर में धक्का दे दिया गया था.
.
Tags: Delhi police, Government of Haryana, Haryana news live, Haryana News Today, New Delhi Police, Sonipat news today, Sonipat police
FIRST PUBLISHED : January 29, 2024, 08:54 IST