हरियाणा की इस महिला किसान ने पेश की मिसाल, घर के साथ किसानी में भी कर रही कमाल

ज्योति/पलवल.हरियाणा की बेटियां आज अपनी मेहनत के बल पर हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं. खेल के मैदान से लेकर खेती तक हर क्षेत्र में बेटियां आगे बढ़ रही हैं. इसी कड़ी में पलवल के एक गांव दीघोट की रहने वाली महिला किसान आरती अपनी मेहनत के बल पर पुरुषों को टक्कर दे रही है. ये महिला ट्रेक्टर से लेकर किसानी में इस्तेमाल होने वाले तमाम साधनों को चलाती है.

आरती ने कहा कि ज़ब वह 16 वर्ष की थी तब उनके भाई की मृत्यु हो गई. आरती अपने भाई-बहनों मे सबसे छोटी है. आरती की शादी राजस्थान के लोहागढ मे हुई. आरती ने ना केवल अपने हालातों से लड़ाई की बल्कि आज सभी के लिए उदाहरण बनी हुई है. आसपास के क्षेत्र में भी आरती के कामकाज की चर्चा की जाती है. पलवल की इकलौती ऐसी महिला किसान है जो पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खेती-बाड़ी कर रही है. आरती पिछले 9 वर्षों से खेती का काम का संभाल रही है. एक हादसे ने उनके भाई और पिता दोनों को छीन लिया और उनकी एक बुजुर्ग माता है.

शादी होने के बाद भी रहते ही मायके
शादी होने के बाद उन्हें राजस्थान से वापस आना पड़ा. क्योंकि उनके मायके में खेती-बड़ी करने के लिए कोई पुरुष नहीं था. जिसके चलते उसकी बूढी मां को बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. इसीलिए वह अपने मायके में अपने बच्चों के साथ आकर रहने लगी. यहां पर आरती खेती-बाड़ी का काम करती है तो राजस्थान में उसके पति खेती-बाड़ी का काम करते हैं. आरती ट्रैक्टर से लेकर तमाम तरह के उन साधनों का प्रयोग करती है. जो खेती-बाड़ी में चलाए जाते हैं. यहां तक की फसल के काटने से लेकर बुवाई तक का काम भी आरती जानती है. आरती के इस कामकाज के चलते आसपास के लोग भी उनकी काफी इज्जत करते हैं. लोगों का कहना है कि आरती हमारे समाज के लिए एक उदाहरण है .जो अपनी मेहनत के दम पर घर का सारा कामकाज तो संभालती है साथी खेती-बाड़ी भी कर रही है. आरती ट्रैक्टर ट्राली में धान की फसल लेकर मंडी पहुंचती है और धान खाली करने के बाद उनको बेचकर वापस घर के लिए जाती है.

.

FIRST PUBLISHED : October 14, 2023, 20:30 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *