प्रदीप साहू/चरखी दादरी. हरियाणा में पहला सरकारी हाईस्कूल, जहां बच्चे एयर कंडीशन रूम में बैठकर पढ़ाई करते हैं.गांव खेड़ी बूरा के स्कूल के सभी क्लासरूम को स्मार्ट क्लास बनाया गया है. स्कूल में ओपन जिम, आधुनिक लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब, आरओ पीने का पानी सहित डिजिटल स्क्रीन, पूरा कैंपस वाई-फाई से लैस किया गया है.ग्रामीण परिवेश के बच्चे अब इस तरह की आधुनिक सुविधाओं के बीच सरकारी स्कूल में पढ़ाई करते हैं ऐसी मॉर्डन सुविधाएं जो नामी स्कूलों को भी मात देती हैं.
प्रदेश के सरकारी स्कूलों की जो हालत है उसको देखकर जहां माता-पिता अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में भेजने में संकोच करते हैं. ऐसे में अभिभावकों को अपने बच्चे भारी भरकम फीस देकर प्राइवेट स्कूलों में भेजते हैं.दादरी जिले के गांव खेड़ी बूरा स्थित राजकीय उच्च विद्यालय में सुविधाओं के साथ-साथ मॉर्डन सुविधाएं और पढ़ाई ऐसी कि प्राइवेट स्कूलों की सुविधाएं भी फीकी पड़ रही हैं.स्कूल में कक्षा 6 से 10वीं तक सभी कक्षाओं में एसी लगे हैं और स्कूल में ओपन जिम, आधुनिक लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब, आरओ का पीने का पानी सहित डिजिटल स्क्रीन व पूरा कैंपस वाई-फाई से लैस है.
ऐसा सरकारी स्कूल नहीं देखा होगा
स्कूल के हेड मास्टर विकास कुमार ने बताया कि स्कूल में मॉर्डन सुविधाएं देने में सरकार के साथ-साथ गांव निवासी जेबीटी शिक्षक राजेश का भी अहम रोल है.शिक्षक ने अपने पिता मुंशीराम के स्वर्गवास होने के बाद उनकी पूरी पेंशन स्कूल में लगाने का फैसला लिया और उनके प्रयासों से आज यह सरकारी स्कूल आधुनिक सुविधाओं से लैस है. विशेष बात ये है कि सरकार द्वारा सौंदर्यीकरण में मामले में स्कूल को नंबर वन स्थान हासिल किया है.जेबीटी शिक्षक राजेश द्वारा न केवल स्कूल के इंफ्रास्ट्रक्चर की बेहतरी के लिए योगदान दिया जा रहा है, बल्कि विद्यार्थियों की भी खूब मदद की जा रही है.
छात्रों की किताबें व ड्रेस फ्री
हर साल आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शिक्षक राजेश के पिता की पेंशन और अपने स्तर पर बोर्ड कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थी को 11 हजार, 5100 व 2100 रुपये का पुरस्कार दिया जा रहा है.इसी प्रकार अन्य कक्षाओं में भी विद्यार्थियों को इनाम मिलता है.यही नहीं, विद्यार्थियों के लिए स्टेशनरी का सामान, स्टाफ को सम्मानित करना, बच्चों की ड्रेस, गरीब बच्चों के लिए किताबों का खर्च, बैग इत्यादि भी शिक्षक अपनी कमाई से उपलब्ध करवा रहे हैं.
पिता की पेंशन से बदली सरकारी स्कूल की तस्वीर
शिक्षक राजेश ने बताया कि वह मानकावास के राजकीय स्कूल में जेबीटी शिक्षक हैं.उनके पिता मुंशीराम आर्मी में थे, सेना से रिटायर होने के बाद उन्होंने बैंक में गार्ड की नौकरी की.उनकी मृत्यु के बाद उनके पिताजी की जो पेंशन आती है उसको गांव के सरकारी स्कूल में लगाने का फैसला लिया.वह हर वर्ष अपने पिता की पुण्यतिथि पर स्कूल में कार्यक्रम आयोजित कर स्कूल में पेंशन की सारी पूंजी लगाते हैं.साथ ही सरकार व अपने स्वयं के खर्च से स्कूल में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत रहते हैं.
.
Tags: Charkhi dadri news, Education, Haryana news, Local18
FIRST PUBLISHED : October 14, 2023, 19:16 IST