करनाल. हरियाणा के करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में तड़के सुबह काफी हंगामा देखने को मिला. ये हंगामा किसी मरीज के इलाज को लेकर नहीं, बल्कि, वहां के स्टाफ के बीच हो गया.
दरअसल, एक पक्ष था एमबीबीएस इंटर्न्स का और दूसरा जूनियर रेजिडेंट्स डॉक्टर का. वहां पर जूनियर रेजिडेंट्स डॉक्टर्स को फ्लैट मिले हुए हैं. वहां पर जन्मदिन को लेकर पार्टी चल रही थी, जिसके बाद वहां पर तड़के सुबह हंगामा हो गया. गाड़ी साइड करने को लेकर एमबीबीएस इन्टर्नस डॉक्टर्स और जूनियर रेजिडेंट्स डॉक्टर्स आपस में भिड़ गए.
बताया गया कि एक बार दोनों गुटों को शांत करवा लिया गया था लेकिन उसके बाद दोबारा हंगामा हो गया.दोनों पक्षों के 2,3 लोग घायल हुए हैं, वहीं गाड़ी भी तोड़ी गई है. हालांकि दोनों ही पक्षों में पुलिस में कोई शिकायत नहीं दी है. घायलों को कल्पना चावला मेडिकल अस्पताल और सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पूरा मामला सिक्योरिटी नोडल अधिकारी के संज्ञान में भी है.
कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में जो पुलिस चौकी है, वहां पर मौजूद कर्मचारी ने भी बताया बहै कि शराब भी पी हुई थी. बहराल बड़ा सवाल ये है कि जिन पर जिम्मेदारी है समाज को समझकर उनके लिए कुछ बेहतर करने की , वो ही अगर ऐसे लड़ेंगे तो फिर क्या असर पड़ेगा.
.
Tags: Haryana News Today, Karnal crime news
FIRST PUBLISHED : December 3, 2023, 14:22 IST