फतेहाबाद. हरियाणा के फतेहबाद में गांव ढांड के पास से गुजरने वाली फतेहाबाद ब्रांच नहर में दो बहनों ने छलांग लगा दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. इस मामले में एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें स्कूल के अध्यापकों और दो लड़के का नाम सामने आए है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि वो मामले की जांच कर रहे है. इस घटना में एक लड़की का शव सिरसा के पास से गुजरने वाली नहर से शव मिल गया है जबकि दूसरे की तलाश जारी है.
जानकारी के अनुसार, गांव ढांड निवासी 19 वर्षीय कविता और उसकी 17 वर्षीय बहन गांव के ही सरकारी स्कूल में पढ़ती है. बताया जा रहा है कि बुधवार को एक अध्यापिका ने दोनों बहनों से एक टैब पकड़ लिया था. जब टैब की जांच की तो यह टैब प्रिंसिपल को दे दिया गया, जिसके बाद दोनों बहनों को कहा गया था कि वो गुरुवार को अपने माता-पिता को साथ लेकर आएंगे.
कविता और पूनम का परिवार गरीब है और माता-पिता मजदूरी का कार्य करते हैं. बताया जा रहा है कि दोनों बहनें स्कूल से आ गई और दोपहर बाद घास काटने के लिए नहर के पास आ गई. फतेहाबाद ब्रांच नहर के पास चप्पल, दरांती आदि छोड़कर नहर में छलांग लग दी. देर शाम को जब दोनों बहनें घर नहीं आई तो उसकी तलाश की गई. देर रात को नहर किनारे चप्पल आदि बरामद हो गई थी. गुरुवार सुबह पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही डीएसपी, सदर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे. पुलिस को यहां से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें दो अध्यापक व लड़के का नाम सामने आया है.

युवतियों के पिता अमर सिंह ने बताया कि अगर स्कूल संचालक उन्हें इस बात की जानकारी दे देते तो उनकी बेटियों की जान बच जाती. क्लास की एक अन्य युवती ने उनकी बेटियों के टैब का गलत इस्तेमाल किया था, लेकिन जब स्कूल के प्रिंसिपल ने उनकी बेटियों को पिता को साथ लाने के लिए कहा तो वह डर गई और उन्होंने सुसाइड कर लिया. युवतियों के पिता ने आरोपी युवकों और स्कूल अध्यापकों पर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है. इस मामले में फतेहाबाद के सदर थाना प्रभारी यादवेंद्र सिंह ने कहा कि सुसाइड नोट और युवतियों के पिता के बयान के आधार पर स्कूल के टीचर और युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.
.
Tags: Fatehabad news, Haryana crime news, Haryana News Today
FIRST PUBLISHED : October 20, 2023, 08:15 IST