हरियाणाः शख्स ने ली अपनी जान, पत्नी ने बेटे को मुखाग्नि के लिए नहीं भेजा, राजीव ने नेहा से की थी शादी

पानीपत. हरियाणा के पानीपत में तलाकशुदा पत्नी और  ससुराल वालों से तंग आकर  दत्ता कॉलोनी निवासी 43 वर्षीय ऑटो चालक राजीव ने दोपहर 12 बजे नहर में छलांग लगाकर जान दे दी. राहगीरों की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने गोताखोर को बुलाकर शव को डेढ़ घंटे के बाद दिल्ली पेररल नहर से बाहर निकाला गया.

पुलिस ने बहन की शिकायत पर आरोपी दिव्यांग पत्नी नेहा, सास आशा, ससुर सतपाल, साले अजय, बिचौलिए गुड्डी और तिलकराज के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है. बहन राधिका ने बताया कि उसके भाई राजीव की 10 साल पहले भोला चौक की दिव्यांग नेहा के साथ शादी हुई थी. तिलकराज और उसकी पत्नी गुड्डी ने राजीव की शादी कराई थी. आरोप आरोपी पत्नी, सास आशा, ससुर सतपाल, साला अजय और बिचौलियों ने उसे ससुराल में घर जमाई बनकर रहने के लिए मजबूर किया और मारपीट कर उसके रुपये भी छीनने लगे थे.

इस संबंध में वह अपने भाई के साथ थाने में शिकायत लेकर कई बार गए, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई. राजीव के पास 8 साल का बेटा भी था. इसी के चलते आरोपियों ने नेहा और राजीव का जबरन तलाक भी करा दिया था. नेहा बेटे को लेकर रह रही थी. जब भी राजीव बेटे से मिलने को कहता था तो उसे मना कर देते थे. राधिका ने ससुराल पक्ष पर फाइनेंशली तौर पर भी तंग करने के आरोप लगाए, जिससे परेशान होकर उसने यह कदम उठा लिया.

हरियाणाः शख्स ने ली अपनी जान, पत्नी ने बेटे को मुखाग्नि के लिए नहीं भेजा, राजीव ने नेहा से की थी शादी

बहन ने लगाए गंभीर आरोप

राजीव की बहन राधिका ने बताया, जब राजू की पत्नी और ससुराल वालों को उनकी मौत की सूचना दी और संस्कार पर बेटे को लाने को कहा तो उन्होंने आने से साफ मना कर दिया. राधिका ने बताया की राजीव की पत्नी नेहा कहीं दूसरी जगह भी शादी करके तलाक ले चुकी है और इस एवरेज में ढाई लाख रुपए भी दूसरी पार्टी से ऐंठ चुकी है. बहन राधिका ने सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. हालांकि, पुलिस ने बहन की शिकायत पर मामला धारा 306 के तहत दर्ज कर लिया है.

पुलिस कर रही मामले की जांच

जांच अधिकारी बलवान ने बताया कि व्यक्ति ने नहर में छलांग लगाकर जान दे दी थी, जिसकी सूचना पर वह मौके पर पहुंचे और शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है. उन्होंने बताया कि मामले की गहनता से जांच कर रही है और परिजनों के बयानों के आधार पर धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू करती है और शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा.

Tags: Haryana news live, Haryana News Today, Panipat crime news, Panipat Latest News, Panipat News Today

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *