फतेहाबाद. हरियाणा के फतेहाबाद के रतिया क्षेत्र के गांव सरदारेवाला में आज शाम लूटपाट करने पहुंचे पांच युवकों ने फायरिंग कर दी. इस दौरान दो युवकों को छर्रे लगे, जबकि एक युवक की धक्कामुक्की के दौरान मौत हो गई. आसपास के लोगों ने पांचों में से दो को पकड़कर धुन डाला. बाद में उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस के लेट पहुंचने पर भी लोगों ने रोष जताया. घायलों को रतिया के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार, गांव सरदारेवाला में पशु मंडी चल रही थी. इसी दौरान कलोठा निवासी धोलू की दुकान पर पल्सर व बुलेट बाइक पर पांच युवक गन लेकर आ धमके. लोगों के अनुसार वहां पर नंगल निवासी उपदेश नामक युवक पशु व्यापारियों को उनका कैश दे रहा था. इसी दौरान आए युवकों ने अचानक फायरिंग कर दी. एक गोली धोलू के पैर में जा लगी. इसके बाद वहां खड़े उपदेश नामक युवक ने हमलावर को गोली चलाने से रोकने के लिए रिवाल्वर पकड़ी तो हाथ में छर्रे लगने से वह भी घायल हो गया.
बाद में यूपी के सहारणपुर के रहने वाले 32 वर्षीय दिशान ने भी फायरिंग रोकने का प्रयास किया तो उससे धक्का मुक्की की गई, जिस पर उसकी वहीं पर मौत हो गई. मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया, लेकिन माना जा रहा है कि छाती पर जोर लगने के कारण हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई. वहां लोगों ने आरोपियों को पकडऩा चाहा तो दो आरोपी पकड़े गए, जबकि तीन भाग निकले. क्षुब्ध लोगों ने दोनों की धुनाई की. इसकी वीडियो भी सामने आई है, जिसमें दोनों युवक गलती होने की बात कह रहे हैं और दोनों में एक युवक सरवरपुर और दूसरा युवक गांव ढंढूर का रहने वाला बताया जा रहा है.
लोगों ने बताया कि तुरंत ही रतिया पुलिस को सूचना दी गई, पास ही तीन किलोमीटर पर स्थित बाहमणवाला चौकी पुलिस को भी सूचित किया गया, लेकिन घंटे भर बाद पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों का रतिया के नागरिक अस्पताल में इलाज चल रहा है.
.
Tags: Haryana crime news, Haryana news, Haryana News Today
FIRST PUBLISHED : January 24, 2024, 08:20 IST