हरियाणाः पेचकस से मारा, दांत तोड़े, पानीपत में 22 वर्षीय युवक की हत्या

पानीपत. हरियाणा के पानीपत की बत्रा कॉलोनी में एक 22 वर्षीय नबी नाम के युवक की पेचकस से हमला कर हत्या करने का मामला सामने आया है. मामला 17 अक्तूबर का है. अब युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है.रियासत नाम के एक युवक पर नबी की हत्या करने के आरोप परिजनों ने लगाए हैं.

परिजनों ने बताया कि रियासत का बीती 15 तारीख को कई युवकों के साथ झगड़ा हुआ था. उस झगड़े के बाद रियासत ने धमकी दी थी, जो भी उन युवकों के साथ दिखेगा, वह उसे मरवा देगा. इसके बाद नबी उन युवकों के साथ रियासत को दिखाई दिया तो रियासत ने चार-पांच लड़के भेज कर नबी को घर से बुलाया और हत्या की नियत से जानलेवा हमला कर दिया. नबी को गंभीर हालत में दिल्ली में उपचार के लिए ले जाया गया, जहां कल नबी की उपचार के दौरान मौत हो गई.

बुधवार को नबी के शव को लेकर परिजन पानीपत के औद्योगिक थाना क्षेत्र के बाहर पहुंचे और जमकर हंगामा किया और पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की.

परिजनों ने न्याय की मांग को लेकर थाने के बाहर करीब 30 से 45 मिनट तक हंगामा किया. पुलिस ने परिजनों को समझाकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन देकर परिजनों को भेजा. इसके बाद परिजन शव को लेकर चले गए. जानकारी के मुताबिक, मृतक नबी अपनी कई बहनों का इकलौता भाई था और अपने माँ बाप के साथ पानीपत की बत्रा कॉलोनी में रहता था. नबी मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला है.

हरियाणाः पेचकस से मारा, दांत तोड़े, पानीपत में 22 वर्षीय युवक की हत्या

पुराना औद्योगिक क्षेत्र एसएचओ वीरेंद्र सिंह ने बताया कि इनका कई दिन पहले झगड़ा हुआ था, जिसमें नबी को चोट आई थी और मौत हो गई. एसएचओ ने बताया कि झगड़े के बाद मृतक नबी के पिता ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था . पांच लोगों पर बेटे की हत्या का आरोप पिता ने लगाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है. एसएचओ ने बताया कि नबी की डेथ दिल्ली में ही हुई है और दिल्ली पुलिस ने 174 की कार्रवाई भी अमल में लाई है. परिजनों ने आरोप लगाया है की रियासत ने अपना 4से 5 लोगों का गैंग बना रखा है और रियासत कई राज्यों में अपनी अवैध बसें भी चलता है और अवैध काम भी करता है.

Tags: Haryana News Today, Panipat Murder Case, Panipat News Today

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *