Funny Dance Video: शादी-बारात में डांस होना तो शादी का सबसे जरूरी पार्ट माना जाता है. भाई, अगर शादी में डांस न हो तो समझो शादी में कोई मस्ती ही नहीं हुई. आजकल इंटरनेट पर आप देखते ही होंगे कि अक्सर बारात और शादी में लोगों के अतरंगी डांस के वीडियो वायरल होते रहते हैं. कहीं, लड़के के दोस्त ज़मीन पर लोट-लोटकर नागिन डांस करते नज़र आते हैं, तो कहीं, कोई दादा या ताउ नशे में धुत होकर डीजे फ्लोर तोड़ते दिखते हैं. इतना ही नहीं- आजकल तो दूल्हा-दुल्हन के भी अजीब डांस वीडियो खूब वायरल होते रहते हैं. इसी लिस्ट में अब एक नया डांस वीडियो शामिल हो गया है. जिसमें एक शख्स ने शादी में डीजे प्लोर पर जो किया, वो देख लोग सोच में पड़ गए हैं.
यह भी पढ़ें
मात्र 28 सेकंड के इस वीडियो में आप पब्लिक को डांस फ्लोर पर बिंदास नाचते हुए देख सकते हैं. ध्यान से सुनने पर आपको पता चल जाएगा कि लोग हरियाणवी गाने पर थिरक रहे हैं. आप देख सकते हैं कि इसी भीड़ में एक शख्स है, जो कोट पैंट पहने डीजे फ्लोर पर डांस करने की कोशिश कर रहा है. शख्स ऐसे-ऐसे स्टेप्स कर रहा है कि देखने वाले भी सोच में पड़ गए हैं. और देखते-देखते उसके इस डांस को समझने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर ये डांस कर रहा है या फिर कुछ और.. दरअसल, शख्स डांस के नाम पर पीटी या फिर ये कहें कि वर्कआउट कर रहा है. उसका यह अतरंगी डांस देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान ही नहीं बल्कि हंस-हंस कर बेहाल भी हो रहे हैं.
देखें Video:
When you skip gym to attend a wedding pic.twitter.com/QN94uh9y04
— desi mojito 🇮🇳 (@desimojito) December 18, 2023
वायरल वीडियो को एक्स पर @desimojito नाम के पेज से शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक 3 लाख 80 हज़ार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और वीडियो को 3 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो पर लोग ढेरों मज़ेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- इसे खाने में दाल की जगह प्रोटीन पाउडर के साथ चावल देना. दूसरे यूजर ने लिखा- डांस कर रहा है या पीटी. तीसरे ने लिखा- लगता है स्कूल के दिनों में पीटी नहीं कर पाया था बेचारा. इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.