हरिद्वार में बच्चे की मौत पर हुआ था हंगामा, अ‍ब पुलिस बोली- मौत डूबने से नहीं बल्कि…

पुलकित शुक्ला. हरिद्वार. भारत के प्रसिद्ध तीर्थ स्‍थल हरिद्वार में हर की पैड़ी पर बुधवार को हुई बच्चे की मौत मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा कर दिया है. एसपी सिटी स्‍वतंत्र कुमार ने मृत बच्‍चे के पोस्‍टमार्टम के बाद News18 पर खुलासा करते हुए बताया है कि बच्‍चे की मौत डूबने से नहीं हुई थी. पुलिस ने इस मामले में बच्‍चे के माता-पिता, ड्राइवर और मौसी से पूछताछ करते हुए बयान दर्ज कर लिए हैं. बुधवार को बच्‍चे की मौत होने पर लोगों ने हंगामा करते हुए आरोप लगाया था कि तंत्र-मंत्र के कारण बच्‍चे की मौत हुई है.

एसपी सिटी स्‍वतंत्र कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक बच्चे की मौत एनीमिया यानी खून की कमी के कारण हुई थी. पोस्टमार्टम के बाद बच्चे का शव परिजनों को सौंप दिया गया. बच्‍चे की मौत के बाद से ही इलाके में तनाव देखा जा रहा था. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्‍जे में ले लिया था और उसका पोस्‍टमार्टम कराया गया.

नाराज लोगों ने परिजनों पर लगाया था हत्‍या का आरोप
बुधवार को दिल्ली का एक परिवार अपने 5 साल के बच्चे को लेकर हर की पैड़ी पर पहुंचा था. यहां परिवारजनों ने उस बच्चे को ब्रह्मकुंड में उससे डुबकियां लगवाईं. ये लोग उस बच्‍चे को बार-बार गंगा में डुबोते रहे; जब आसपास के लोगों ने देखा तो दंपती को रोकने की कोशिश की. इसके बाद से मामला तनाव भरा हो गया. बच्‍चे की हालत बिगड़ चुकी थी और वह बेहोश हो चुका था. इधर परिजन जब नहीं माने तो लोगों ने बच्‍चे को बाहर निकाला और परिवार की पिटाई कर दी. इधर सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला, हर की पैड़ी चौकी इंचार्ज संजीव चौहान टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामला शांत कराया था.

रास्‍ते में ही हो चुकी मौत, पर चमत्‍कार की उम्‍मीद में पहुंचे थे हरिद्वार
दिल्ली सोनिया विहार निवासी राजकुमार सैनी अपनी पत्नी के साथ हरिद्वार हर की पौड़ी पर ब्लड कैंसर से पीड़ित अपने 7 वर्ष के बेटे रवि को गंगा स्नान कराने पहुंचा था. बच्‍चे रवि का इलाज दिल्ली के गंगाराम हॉस्पिटल में चल रहा था. डॉक्टरों के जवाब देने के बाद भी रवि के मां-बाप अपने बेटे को खोना नहीं चाहते थे. इसी करण रवि की मौसी के कहने पर रवि को हरिद्वार स्नान कराने पहुंचे मगर रास्ते में ही रवि की मौत हो गई थी. इसके बावजूद भी अपने बेटे को वह गंगा स्नान कराने हर की पौड़ी पहुंचे. वहां मौजूद लोगों को आभास हुआ की बच्चों को गंगा में डुबोकर मार दिया है. देखते ही देखते वहां भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और रवि के मां-बाप की पिटाई कर दी और मौके पर पुलिस को बुलाया पुलिस द्वारा मां-बाप को हिरासत में ले लिया था.

Tags: Crime Against Child, Crime News, Haridwar, Haridwar news, Haridwar Police, Uttarakhand news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *