हरसूद:BJP की जीत के रास्ते में बाधा बनेगी INC या कुंवर विजय फिर लहराएंगे परचम?

खंडवा. मप्र चुनाव में हरसूद सुरक्षित विधानसभा सीट का चुनाव काफी अहम माना जा रहा है. इस सीट पर साल 1980 से 2018 तक के विधानसभा चुनावों में भाजपा सात बार विजयी रही. वहीं कांग्रेस ने महज 2 बार फतह हासिल की है. 2023 का चुनाव परिणाम किस दल के पक्ष में जाएगा, यह आने वाला समय तय करेगा. 

हरसूद सुरक्षित विधानसभा सीट पर जीत के लिए कांग्रेस पार्टी पिछले 20 साल से संघर्ष कर रही है. लेकिन हर कोशिश नाकामयाब साबित हुई. इसलिए 2023 में कांग्रेस यहां से जीत के लिए पूरा जोर लगा रही है. उधर, भाजपा अपनी सीट बरकरार रखने के लिए हर कवायद करने में जुटी है.

2018 के चुनाव में हरसूद सुरक्षित सीट पर भाजपा ने कुंवर विजय शाह को ही मैदान में उतारा था. वहीं कांग्रेस ने सुखराम साल्वे को टिकट दिया था. चुनाव नतीजे आए, तो 2018 में भाजपा के कुंवर विजय शाह ने जीत हासिल की और भाजपा का झंडा बुलंद रखा. उन्होंने कांग्रेस के सुखराम साल्वे को 18,949 मतों से हरा दिया. भाजपा के कुंवर विजय शाह को 80,556 वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस के सुखराम साल्वे 61,607 वोट ही ले पाए थे.

.

FIRST PUBLISHED : November 17, 2023, 24:04 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *