हरभजन सिंह ने RCB को टूर्नामेंट में आगे बढ़ने का बताया ट्रिक, कहा- अगर विराट कोहली…

नई दिल्ली. आईपीएल 2024 की शुरुआत जल्द ही होने वाली है. विराट कोहली इस टूर्नामेंट में आरसीबी के लिए खेलते दिखाई देंगे. वह पर्सनल कारणों की वजह से भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाए थे. अब वह सीधे आईपीएल में ही दिखाई देंगे. आईपीएल से पहले पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह चाहते हैं कि विराट कोहली 2016 वाले रूप में दिखाई दें क्योंकि इसी से उनकी टीम टूर्नामेंट में आगे बढ़ पाएगी.

हरभजन सिंह ने कहा,” मुझे लगता है कि विराट कोहली को 2016 जैसा परफॉर्मेंस देना होगा. अगर विराट कोहली आरसीबी के लिए रन बनाते हैं तो उनकी टीम टूर्नामेंट में आगे बढ़ेगी. लेकिन मुझे नहीं पता कि वह ट्रॉफी जीतने में कामयाब हो पाएंगे या फिर नहीं. लेकिन उनकी टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो अच्छा प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं. खुद विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल औऱ रजत पाटीदार जैसे खिलाड़ी टीम को आगे ले जाने की क्षमता रखते हैं.”

टीम इंडिया के रेगुलर विकेटकीपर नहीं बन पाएंगे ध्रुव जुरेल, आकाश चोपड़ा ने बताई वजह, ये खिलाड़ी बनेगा रोड़ा

भज्जी ने आगे कहा, “उनके पास अच्छी बैटिंग है. हर कोई चाहेगा कि विराट कोहली 2016 जैसा परफॉर्म करें और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. अगर ऐसा हुआ तो मुझे लगता है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए अधिक संभावना होगी टूर्नामेंट में आगे बढ़ने की.”

Ranji Trophy Final: शार्दुल ठाकुर ने मुश्किल समय में खेली बड़ी पारी, मुंबई को परेशानी से निकाला

विराट कोहली के नाम इंडियन प्रीमियर लीग इतिहास में एक सीजन के दौरान सबसे पहले सबसे ज्यादा शतक जमाने का रिकॉर्ड है. कोहली ने साल 2016 में धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए एक दो नहीं बल्कि कुल 4 शतक जमाए थे. इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में उनके बल्ले से कुल 973 रन निकले थे. साल 2016 में विराट कोहली अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाने में कामयाब रहे थे. लेकिन डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें हरा दिया था और पहली बार ट्रॉफी अपने नाम की थी.

Tags: Harbhajan singh, Indian premier league, Royal Challengers Bangalore, Virat Kohli

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *