हरदोई6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
हरदोई में चोर पुलिस के लिए चुनौती बने हुए है। खाकी की सुस्त कार्यशैली से चोरों के हौसले बुलंद हैं। चोरों ने घरों व दुकानों बनाने के बाद अब सरकारी दफ्तरों और आवास पर निशाना बना रहे है। पाली में चोरों ने बीआरसी भरखनी का ताला तोड़कर इनवर्टर बैटरी चोरी कर ली, हालांकि कैमरे में चोरी की वारदात कैद हो गई। जिसके आधार पर पुलिस जल्द चोरों को पकड़ने का दावा कर रही है। मामले में कार्यालय सहायक द्वारा थाने में तहरीर दी गई है।
ब्लाक संसाधन केंद्र भरखनी के कार्यालय सहायक सौरभ द्वारा