राहुल दवे/इंदौर: मंगलवार को एमपी के हरदा में हुए अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के घायलों को इंदौर और भोपाल सहित अन्य जिलों के अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. इंदौर में भी घायलों के उपचार के लिए पहले से ही तैयारियां कर ली गई थी. यहां से डॉक्टरों की टीम भी हरदा के लिए रवाना की गई. शाम को छह घायलों को इलाज के लिए यहां पर लाया गया. आते ही उनका उपचार भी शुरू कर दिया गया.
एक भी बर्न केस नहीं आया
हादसे के बाद ही एमवाय अस्पताल प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी थी. एमवाय अस्पताल में 23 बेड और सुपर स्पेशियलिटी में 18 बेड की बर्न यूनिट तैयार कर ली गई थी, लेकिन बर्न केस एक भी नहीं आया. एमवायएच अधीक्षक डॉ. पीएस ठाकुर ने बताया कि छह घायल आए हैं, जिसमें चार लोग एक ही परिवार से हैं. सभी मरीज होश में हैं, सभी का इलाज किया जा रहा है.
ये घायल पहुंचे अस्पताल
डॉ. पीएस ठाकुर के अनुसार, जो घायल एमवाय अस्पताल पहुंचे हैं, उनमें दीपाबाई पति रमेश चंद्र (50) को सिर में चोट, बसंती पति रेवाराम (50) को घुटने में चोट, कोमल पिता भारत (22) को हाथ में फ्रैक्चर, मीना पति भारत (35) को चोट, भारत पिता बिहारी सिंह (75) को छाती में चोट आई है. देर रात एक अन्य घायल संगीता पति महेश को भी एमवायएच लाया गया और इलाज शुरू कर किया गया.
मंत्री सिलावट मरीजों से मिले
घायलों का उपचार शुरू होने के बाद मंत्री सिलावट उनसे मिलने एमवाय अस्पताल पहुंचे. घायलों से मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के साथ बैठक की और बेहतर इलाज के लिए कहा. मंत्री सिलावट ने बताया कि मुख्यमंत्री ने तुरंत समीक्षा कर सभी अफसरों को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं.
.
Tags: Big blast, Harda news, Indore news, Local18
FIRST PUBLISHED : February 7, 2024, 20:44 IST