हरदा. मध्य प्रदेश के हरदा जिले में हुए पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट मामले में एक और गिरफ्तारी हुई है. पुलिस ने देवास जिले से छठे आरोपी अभिषेक अग्रवाल को गिरफ्तार किया है. खातेगांव से गिरफ्तार हुआ अभिषेक पटाखा फैक्ट्री में पार्टनर था. बता दें कि इस मामले में अब तक पुलिस ने 5 आरोपी सोमेश अग्रवाल,राजेश अग्रवाल,रफीक खान,आशीष और अमन गिरफ्तार किया है सिविल लाइन थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की है. बता दें कि शनिवार को पुलिस ने इस मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया था.
पुलिस ने अमन और आशीष नाम के दो शख्स को अरेस्ट किया था. मिली जानकारी के मुताबिक आशीष को खंडवा जिले से ओर अमन को इंदौर से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों पटाखा फैक्ट्री के मेनेजर थे. तो वहीं हरदा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गांव पलासनेर में रेलवे ट्रेक के पास नहर के पानी में सुतली बम की 6 -7 बोरिया मिली. इसके बाद ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को सूचना दी.
पुलिस ने किया बम जब्त
सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बम की बोरियां जब्त की. पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद लगातार पुलिस और प्रशासन पटाखा निर्माण को लेकर सख्त हो गया है, जिसके बाद से लोग यहां- वहां सुतली बम को फेंक रहे है.
सीएम मोहन यादव का बड़ा एक्शन
हरदा फैक्ट्री ब्लास्ट मामले में डॉ. मोहन यादव ने एसपी संजीव कुमार और कलेक्टर ऋषि गर्ग को हटा दिया है. एसपी कुमार को पुलिस हेड क्वार्टर अटैच कर दिया गया है. जबकि, कलेक्टर गर्ग को उप सचिव बना दिया गया है. गर्ग की जगह जिला पंचायत सीईओ रोहित सिसोनिया कलेक्टर का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे. मोहन यादव सरकार ने हादसे के मद्देनजर कारखाना निरीक्षक और औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के सहायक संचालक नवीन कुमार बरवा को भी सस्पेंड कर दिया है.
बता दें कि अब तक मृतकों में बानो बी पिता सलीम खान, प्रियांशु पिता मुन्नालाल प्रजापति, मुबीन खान पिता सफुर खान, अनुज पिता शोभाराम कुचबंदिया, आबिद पिता रहमान खान, उषा पिता मुकेश चंदेल, मुकेश पिता तुलसीराम बेलदार, अयाज पिता सिराज खान, प्रमिलाबाई पिता सुनील चैहान और रहीम पिता रौशन खान की पहचान हो चुकी है. दो शवों की शिनाख्त नहीं हो सकी है.
.
Tags: Blast, Harda news, Mp news
FIRST PUBLISHED : February 11, 2024, 17:22 IST