हरदा के बाद मध्य प्रदेश में लगी एक और जगह आग, अफरातफरी का माहौल, मची भगदड़

इनपुट- मिथिलेश गुप्ता 

इंदौर. मध्यप्रदेश के हरदा के बाद अब इंदौर जिले में भी बड़ा हादसा हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार इंदौर के चन्दनगर थाना क्षेत्र के ग्रीन पार्क कालोनी के बिल्डिंग में आग लगने के कारण अफरातफरी का माहौल बन गया है. बताया जा रहा है कि ग्रीन पार्क कालोनी के एक बिल्डिंग के तीसरे माले पर आग लग गयी, जिसके बाद देखते ही देखते आग फैलने लगी. आग लगने के कारण बिल्डिंग के लोगों के बीच भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी.

मिली जानकारी के अनुसार आग लगने के बाद लोग जान बचाने के लिए बिल्डिंग से कूदने लगे. हालांकि मौके पर पहुंची राहत टीम ने लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला. इस दौरान मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया. बताया जा रहा है कि इस बिल्डिंग में 20 से अधिक परिवार रहते हैं. आग लगने के बाद मौके पर पैनिक स्थिति उत्पन्न हो गयी. बताया जा रहा है कि बिल्डिंग में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है.

रतलाम में भी लगी आग

हरदा के बाद रतलाम के जावरा में भी मंगलवार आग का कहर देखने को मिला. यहां कमलीपुरा स्थित फर्नीचर के शोरूम में आग लग गई. पगारिया अप्लायंस के शोरूम में यह आग लगी थी जिसमें लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया. आग लगने का कारणो का खुलासा नहीं हो पाया है. वहीं आग पर काबू पाने में करीब 2 घंटे से अधिक का समय लगा. सकरी गली होने के कारण फायर ब्रिगेड को भी मौके पर पहुंचने में भी खासी दिक्कत हुई.

CM ले सकते हैं बड़ा एक्शन

बता दें, मध्यप्रदेश के हरदा जिले में भी आज अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए कई विस्फोटों के बाद लगी भीषण आग में अब तक 11 लोगों के मौत हो गयी है, जबकि 190 लोग घायल हैं. इस हादसे में सीएम मोहन यादव बड़ा एक्शन ले सकते हैं. जिले के कलेक्टर, एसपी को हटाया जा सकता है. इनके अलावा एसडीएम और सीएमएचओ पर भी गाज गिर सकती है.

घायलों से मिलने पहुंचे CM

घटना के बाद CM मोहन यादव घायलों से मिलने भोपाल के हमीदिया अस्पताल पहुंचे थे. इस दौरान सीएम मोहन यादव ने कहा कि यहां 12 लोग का इलाज चल रहा था, जिसमें से एक की मौत हो गयी है. वहीं उन्होंने कहा कि कल वे खुद हरदा जाएंगे. इस मामले में जो भी दोषी होंगे उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.

Tags: Harda news, Indore news, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *