हरतालिका तीज पर ऐसे करें भगवान शंकर की पूजा, मन अनुसार मिलेगा वर, पति की उम्र होगी लंबी

हरतालिका तीज पर ऐसे करें भगवान शंकर की पूजा, मन अनुसार मिलेगा वर, पति की उम्र होगी लंबी

Hartalika Teej Vrat Puja Vidhi 2023: हरतालिका तीज व्रत की पूजा कैसे करें.

खास बातें

  • साल में तीन तीज, हरियाली तीज, हरतालिका तीज और कजरी तीज आती है.
  • इस साल हरतालिका तीज 18 सितंबर, सोमवार को मनाई जाएगी.
  • पति की लंबी उम्र, संतान की उन्नति के लिए महिलाएं ये व्रत रखती हैं.

Hartalika Teej 2023: हरतालिका तीज हिंदू महिलाओं का एक प्रसिद्ध त्यौहार है. इस त्यौहार के दिन कुंवारी और विवाहित महिलाएं भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा अर्चना करती है. इस दौरान महिलाएं पूरा दिन निर्जला व्रत (fast) रखती हैं और पूरे दिन कुछ खाती पीती नहीं. ऐसा माना जाता है कि यदि इस दिन कुंवारी लड़कियां व्रत रखती हैं तो उन्हें शिव जैसा अच्छा वर मिलता है और विवाहित औरतें व्रत रखती हैं तो उनके पति की उम्र लंबी होती है. हरतालिका तीज (hartalika teej) भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष तृतीया के दौरान मनाई जाती है और इस बार तीज 18 सितंबर को है.  लेकिन अक्सर लोगों में तीज व्रत को लेकर कन्फ्यूजन रहता है आइए जानते हैं 2023 में भाद्रपद महीने में आने वाली हरतालिका तीज की पूजा विधि (hartalika teej puja vidhi) और नियम क्या है.

ऐसे करें हरतालिका तीज व्रत की पूजा | Methods to Worship Hartalika Teej Fast

09f8ti48
  • हरतालिका तीज में सुबह और प्रदोष काल दोनों समय पूजा का विधान है. 
  • इस दिन सुबह-सुबह स्नान करने के बाद साफ सुथरे कपड़े पहनें.
  • इसके बाद व्रत का संकल्प लेकर पूजा के लिए भगवान शिव, माता पार्वती और भगवान गणेश की रेत या काली मिट्टी से मूर्ति बना लें. 
  • अब इन्हें एक चौकी पर स्थापित करके इनका श्रृंगार करें.
  •  इसके बाद प्रतिभाओं पर उनकी प्रिय पूजन की सामग्री चढ़ाएं. 
  • माता पार्वती को सुहाग का सामान और लाल सिंदूर अर्पित करें.
  • इसके बाद मीठे का भोग लगाएं. 
  • आखिर में व्रत कथा पढ़ कर आरती करें.
  • अगले दिन व्रत का पारण करें और ब्राह्मण को दान दक्षिणा देकर व्रत संपन्न करें. (प्रस्तुति- रौशनी सिंह)

यह भी पढ़ें

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *