‘हम ही गुरु थे, गुरु हैं और गुरु रहेंगे’, जेल में बंद राम रहीम ने भक्तों के नाम लिखी चिठ्ठी, दिया बड़ा संकेत

सिरसा. रोहतक की सुनारिया जेल में सजा काट रहा डेरा सच्चा सौदा सिरसा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने अपनी सत्रहवीं चिठ्ठी लिखी है. इस चिठ्ठी में उसने अपने अनुयाइयों के नाम सन्देश में कहा है कि वो अपने अनुयाइयों की एकता की मांग को पूरा करने को लेकर जल्द ही उनके बीच आएंगे. डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने कहा कि जल्द ही वह आपके बीच में होंगे. दरअसल शनिवार को सिरसा में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के 33वें गुरु गद्दी दिए जाने के दिन को महापरोपकार दिवस के रूप में मनाया गया.

इसमें हरियाणा, पंजाब, राजस्थान से हजारों की संख्या में डेरा सच्चा सौदा श्रद्धालु पहुंचे. इस क्रायक्रम में गुरमीत राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत भी मौजूद रही. गुरमीत राम रहीम ने अपनी सत्रहवीं चिट्ठी में एक बार फिर से दोहराया कि “हम ही गुरु थे हम ही गुरु हैं और हम ही गुरु रहेंगे “. सिरसा डेरा सच्चा सौदा परिसर में रोहतक की सुनारिया जेल में सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम की अपने अनुयाइयों के लिखी गई चिट्ठी पढ़ी गई. चिट्ठी में गुरमीत राम रहीम ने खुद को गुरु गद्दी सौंपे जाने की बात की चर्चा की वहीं चिट्ठी में डेरा प्रमुख ने कहा कि हम ही थे हम ही हैं और हम ही रहेंगे.

इसके साथ ही गुरमीत राम रहीम ने अपने अनुयाइयों को इशारा भी कर दिया कि वो जल्द ही जेल से बाहर आएगा. बता दें कि पहले भी डेरा प्रमुख कई बार पेरोल पर जेल से बाहर आ चुका है, हालांकि उसे सिरसा डेरा सच्चा सौदा में आने की इजाजत नहीं मिली थी. डेरा समर्थक भी निरंतर राम रहीम से यही सवाल करते हैं कि वह सिरसा कब आएंगे, इस बीच इस चिट्ठी के क्या मायने निकाले जाते हैं यह बड़ा सवाल है. क्या इस बार राम रहीम को पैरोल अवधि के दौरान सिरसा आने की इजाजत मिल सकती है, यह क्या इस और इशारा कर रहा है.

Tags: Gurmeet Ram Rahim, Gurmeet Ram Rahim Singh, Haryana news, Sirsa News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *