शशिकांत ओझा/पलामू. जिले में एक प्रेमी जोड़े ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. दोनों ने एक ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली. पड़वा थाना अंतर्गत कजरी रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक से दोनों का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ है. जानकारी के अनुसार, युवक ने सोमवार की सुबह अपने फेसबुक पर गर्लफ्रेंड के साथ स्टेटस शेयर कर आत्महत्या की बात कही थी.
स्टेटस में उसने लिखा था ‘हम मरने जा रहे हैं, खोजना मत’. जिसके बाद से दोनों गायब थे. घर से करीब 5 किमी दूर रेवले ट्रैक पर दोनों के शव मिले. 21 वर्षीय युवक पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के समीप चैनपुर प्रखंड के चेड़ाबार गांव का रहने वाला था, जबकि 20 साल की युवती का उस गांव में ननिहाल था. वह मूल रूप से लिद्दकी पतरिया की रहने वाली थी. लंबे समय से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था.
दोनों शादी करना चाहते थे. लेकिन, लड़की के घरवालों को यह मंजूर नहीं था. घरवालों ने युवती की कहीं और शादी तय कर रखी थी. घर पर शादी की तैयारी चल रही थी. इधर सोमवार को प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही पड़वा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. इस संबंध में पड़वा थाना प्रभारी नकुल शाह ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है.
लड़की के घरवालों को अफेयर का पता ही नहीं
युवक की मां ने बताया कि हर दिन की तरह सोमवार की सुबह करीब 5 बजे जब वह बेटे को जगाने गई तो वह कमरे से गायब था, जिसके बाद उसकी खोजबीन की जाने लगी. लेकिन, कुछ पता नहीं चला. युवक के पिता मजदूरी करते हैं. वहीं, युवती के दादा ने बताया कि घर पर पोती की शादी की तैयारी चल रही थी. लेकिन, मेरी पोती कजरी रेलवे स्टेशन के पास कैसे पहुंची और उसका शव युवक के साथ कैसे मिला. इस संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है.
.
Tags: Jharkhand news, Local18, Palamu news
FIRST PUBLISHED : November 7, 2023, 19:28 IST