हाइलाइट्स
झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन के विधायक विमान से हैदराबाद के लिए रवाना हो गए.
वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘बहुमत साबित करने के लिए हमें 10 दिन का समय दिया गया है. हम इस दौरान कोई जोखिम नहीं उठा सकते.’
रांचीः झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक दल के नेता चंपई सोरेन ने सीएम पद की शपथ ले ली है. राजभवन में सीपी राधाकृष्णन ने पद की शपथ दिलाई. इस दौरान कांग्रेस नेता आलमगीर आलम और राजद नेता सत्यानंद भोक्ता ने भी मंत्री के रूप में शपथ ली है. शपथ ग्रहण समारोह राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित किया गया था. वहीं शपथ ग्रहण होने के तुरंत बाद सत्तारूढ़ गठबंधन के 39 विधायक हैदराबाद के लिए रवाना हो गए. रांची के सर्किट हाउस से सभी विधायक बस के जरिए एयरपोर्ट पहुंचे और फिर चार्टर प्लेन से हैदराबाद के लिए रवाना हो गए.
अब सभी विधायक फ्लोर टेस्ट के दिन हाजिर होंगे. शपथ लेने के बाद सीएम चंपई सोरेन ने कहा कि हेमंत सोरेन ने आदिवासियों के सर्वांगीण विकास के लिए काम किया. मैं उनके द्वारा शुरू किए गए काम में तेजी लाऊंगा. कांग्रेस नेता बन्ना गुप्ता ने कहा कि आप सदन के पटल पर हमारी ताकत देखेंगे. वहीं जब सवाल किया गया कि विधायक कहां जा रहे हैं? तो झामुमो विधायक हफीजुल हसन ने कहा कि हैदराबाद बिरयानी खाने जा रहे हैं. वहीं जेएमएम नेता ने कहा कि 39 विधायक हैदराबाद जा रहे हैं.
#WATCH | On being asked where the Jharkhand MLAs are headed, JMM MLA Hafizul Hassan at Ranchi airport says, “Hyderabad, to eat biryani.” pic.twitter.com/jwRoZypK9s
— ANI (@ANI) February 2, 2024
सत्तारूढ़ गठबंधन के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि विधायकों को कांग्रेस शासित तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में स्थानांतरित करने का निर्णय यह देखते हुए लिया गया कि विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उन्हें ‘‘लुभाने की कोशिश कर’’ सकती है. वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘बहुमत साबित करने के लिए हमें 10 दिन का समय दिया गया है। हम इस दौरान कोई जोखिम नहीं उठा सकते क्योंकि भाजपा हमारे विधायकों से संपर्क करने की कोशिश कर सकती है.’’ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नीत गठबंधन के मुख्य घटक कांग्रेस के विधायक बन्ना गुप्ता ने कहा, ‘‘गठबंधन के 38 विधायकों ने हैदराबाद के लिए उड़ान भरी। अन्य लोग वहीं रुके हैं.’’

झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन ने बृहस्पतिवार को एक वीडियो भी जारी किया, जिसमें 81 सदस्यीय राज्य विधानसभा के 43 विधायक गठबंधन की मजबूती दिखाने के लिए मौजूद नजर आए. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन की ओर से मुख्यमंत्री पद पर चंपई सोरेन की नियुक्ति में हुई देरी पर चिंताओं के बीच गठबंधन ने बृहस्पतिवार को अपने विधायकों को चार्टर्ड विमानों के जरिये झारखंड से हैदराबाद स्थानांतरित करने के लिए कदम उठाए थे. हालांकि, खराब दृश्यता के कारण बृहस्पतिवार की रात विमान उड़ान नहीं भर सके और विधायकों को हवाई अड्डे पर दो घंटे के इंतजार के बाद यहां सर्किट हाउस लौटना पड़ा.
.
Tags: Hemant soren, Jharkhand news
FIRST PUBLISHED : February 2, 2024, 15:49 IST