हम जो करते हैं चोट और सर्जरी उसका नतीजा है, हेल्थ को लेकर सैफ अली खान ने दिया अपडेट

Saif Ali Khan Health Update: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान की तबियत बीते कुछ दिनों से ठीक नहीं है. सोमवार को अभिनेता की कंधे की सर्जरी हुई है. बता दें कि सैफ लंबे समय से इस परेशानी का सामना कर रहे थे. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की शूटिंग के दौरान ही उनका दर्द बड़ा, जिसके बाद उन्होंने सर्जरी करना का फैसला लिया. सैफ ने खुद अपनी हेल्थ से जुड़ा अपडेट फैंस के साथ साझा किया है. आइए जानते हैं अभिनेता ने क्या कहा. 

सर्जरी के बाद ठीक हुए सैफ अली खान 

सैफ अली खान की सर्जरी हो गई है और अब वो पहले से बेहतर हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक सैफ ने हेल्थ पर अपडेट साझा करते हुए कहा, “यह चोट और उसके बाद हुई सर्जरी हमारे काम में आई टूट-फूट का एक हिस्सा है. सभी शुभचिंतकों को उनके प्यार और चिंता के लिए धन्यवाद देता हूं.” फैंस बीते कुछ दिनों ने सैफ की हेल्थ को लेकर सोशल मीडिया पर भी पोस्ट शेयर कर रहे हैं. 

क्या है सर्जरी के पीछे की वजह

सैफ अली खान ने अपनी चोट को लेकर ज्यादा जानकारी साझा नहीं की. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेता को यह चोट कथित तौर पर विशाल भारद्वाज निर्देशित रंगून फिल्म की शूटिंग के दौरान लगी थी. लंबे समय तक टालने के बाद उन्होंने सर्जरी कराने का फैसला लिया. अब वो पहले से बेहतर हैं. 

सैफ अली खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स 

सैफ अली खान जल्द ही फैंस के लिए 2 बड़े सरप्राइज लेकर आने वाले हैं. वो तेलुगू फिल्म ‘देवरा’ और हिंदी फिल्म ‘गो गोवा गोन’ में नजर दिखेंगे. दोनों ही फिल्म काफी खास है और उम्मीद है कि सैफ अली खान बड़े पर्दे पर एक शानदार कमबैक करेंगे. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *