हम जानते थे कि यदि वह 20-30 ओवर… बांग्लादेश पर 7 विकेट से जीत पर बाबर गदगद

हाइलाइट्स

पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया
फखर जमां ने खेली मैच विनिंग पारी

नई दिल्ली. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) बांग्लादेश (PAK vs BAN) के खिलाफ मिली 7 विकेट से जीत से बेहद खुश हैं. बाबर ने अनुभवी ओपनर फखर जमां (Fakhar Zaman) की जमकर प्रशंसा की है. पाकिस्तान के आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup) के 31वें मुकाबले में बांग्लादेश को पराजित किया. इस जीत से पाकिस्तान की टीम पॉइंट टेबल में 7वें से 5वें नंबर पर पहुंच गई है जबकि बांग्लादेश की टीम विश्व कप से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है. पाकिस्तान के लिए यह करो या मरो वाला मुकाबला था.

बांग्लादेश के खिलाफ मिली जीत से पाकिस्तान की टीम ने खुद को सेमीफाइनल की दौड़ में बनाए रखा है. ईडन गार्डंस स्टेडियम में खेले गए मैच में पाकिस्तान की ओर से लक्ष्य का पीछा करते हुए फखर जमां और अब्दुल्लाह शफीक की जोड़ी ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 128 रन की साझेदारी की. फखर 81 रन बनाकर आउट हुए वहीं शफीक ने 68 रन की पारी खेली. जीत के बाद बाबर आजम ने कहा, ‘ जीत का श्रेय टीम साथियों को जाता है जिन्होंने बॉलिंग, फील्डिंग और बैटिंग तीनों डिपार्टमेंट में अच्छा प्रदर्शन किया. हम जानते थे कि यदि फखर 20-30 ओवर तक क्रीज पर रूक जाते हैं तो फिर यह अलग तरह का गेम हो जाएगा. उन्होंने अपना नैचुरल गेम खेला. उन्हें इस तरह से खेलते हुए देखकर अच्छा लगा.

PAK vs BAN World Cup: जीत की पटरी पर लौटी पाकिस्तानी टीम, फखर- शफीक चमके, बांग्लादेश वर्ल्ड कप 2023 से बाहर

विराट कोहली के 10 महारिकॉर्ड… जिनका टूटना है नामुमकिन! टेस्ट में 7 डबल सेंचुरी जड़ने वाले दुनिया के हैं इकलौते कप्तान

पाकिस्तान ने लगातार 2 मैच जीतकर धमाकेदार अंदाज में शुरुआत की थी
पाकिस्तान की टीम ने अपने शुरुआत दो मैच जीतकर विश्व कप की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की थी लेकिन उसके बाद उसे लगातार 4 मैचों में हार मिली. अब टीम फिर जीत की पटरी पर लौट आई है. बकौल बाबर आजम, ‘हम अपने बाकी के बचे दोनों मुकाबले जीतने की कोशिश करेंगे. हम देखेंगे कि हम कहां खड़े होते हैं. हमने इस मैच में शुरुआत अच्छी की. जिस तरह से शाहीन अफरीदी ने गेंदबाजी की शुरुआत की बेहतरीन रहा. हमारे मुख्य गेंदबाजों ने विकेट चटकाए. हमने मिडिल ओवर में विकेट लिए.’

पाकिस्तान का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड से
पाकिस्तान का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड से है. यह मैच विश्व कप 2023 का 35वां मैच होगा जो बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके बाद पाकिस्तान की टीम मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड से 11 नवंबर को पुणे में टकराएगी.

Tags: Babar Azam, Fakhar zaman, ODI World Cup, PAK vs BAN, Pakistan vs Bangladesh

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *