हमें हकीकत पता है…पीएम मोदी का नाम और कांग्रेस पर केसी त्यागी का जबरदस्त प्रहार, जानिए क्या कहा

पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महागठबंधन की सरकार से नाता तोड़ लिया है और राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया है. बीते 17 महीने से जारी महागठबंधन सरकार से नीतीश कुमार बाहर क्यों निकले इसका खुलासा जेडीयू के नेता केसी त्यागी ने किया है. उन्होंने साफ तौर पर इसका जिम्मेदार कांग्रेस को ठहराया है. केसी त्यागी ने कहा कि कांग्रेस इंडिया गठबंधन का नेतृत्व हड़पना चाहती थी.

केसी त्यागी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जरिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का नाम आगे करके कांग्रेस ने चाल चली थी. हालांकि, खरगे ने बाद में खुद मना कर दिया था कि वो पीएम कैंडिडेट नहीं बनेंगे. केसी त्यागी ने बताया कि नीतीश कुमार ने सबको साथ लाकर इंडिया गठबंधन बनाया था. देशभर में घूम-घूमकर सबको साथ लाए. पहले ही तय हो गया था कि इंडिया गठबंधन बिना पीएम कैंडिडेट घोषित किए ही लोकसभा चुनाव लड़ेगा. लेकिन कांग्रेस के मन में खोट था.

केसी त्यागी ने कहा कि इंडिया का नेतृत्व हड़पने के लिए मल्लिकार्जुन खरगे का नाम आगे किया था. इंडिया गठबंधन में कांग्रेस का रवैया नीतीश कुमार को नागवार गुजरा था. जेडीयू नेता केसी त्यागी ने मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘खरगे जी की प्रतिक्रिया आई है जिन्होंने नीतीश कुमार पर अवसरवादिता का आरोप लगाया है. कांग्रेस का एक कॉकस इंडिया गठबंधन को हड़पना चाहता है.

केसी त्यागी ने कहा, दिल्ली की बैठक में खरगे का नाम आगे रखा गया था, लेकिन मुंबई की बैठक में तय किया गया था कि किसी का नाम आगे नहीं किया जाएगा. जितने भी गैर कांग्रेसी दल हैं वो सब कांग्रेस से लड़कर भारत की राजनीति में अपना स्थान बनाए हैं. कांग्रेस अपने सर्वावइल के दौर से गुजर रही है, वो भारतीय जनता पार्टी की ताकत को कमतर आंक रहे हैं. हमें हकीकत पता है और पीएम मोदी की लोकप्रियता के बारे में हम जानते हैं. हमें अफसोस भी है और राहत भी है कि इस इंडिया गठबंधन का जो सूत्रधार था वो इससे बाहर आ गया है.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *