हमीरपुर23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

कार की टक्कर से बाइक सवार 2 युवकों की मौत हो गई।
हमीरपुर में बीती देर रात एक अनियंत्रित कार और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक घायल है। कार का एयरबैग खुलने से कार सवार सुरक्षित हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल करते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह हादसा सुमेरपुर थाना क्षेत्र में टेढ़ा गांव के पास हुआ है। यहां सुमेरपुर की तरफ से अनियंत्रित गति से आ रही एक कार ने बरगदिया मोड़ के पास बाइक सवार तीन लोगों को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सहित कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में बाइक सवार तीन लोग सड़क से दूर खेतों में जा गिरे, जिन्हें गंभीर हालत में कानपुर रेफर किया गया, जिनमें से दो की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि एक युवक का इलाज जारी है।
जबलपुर एक्सप्रेस से जाने निकले थे
मौके पर मौजूद सौरभ सिंह ने बताया कि कार इतनी रफ्तार में थी कि उसकी टक्कर से बाइक सवार तीनों युवक हवा में उड़कर दूर खेतों में जा गिरे थे, जिन्हें तत्काल कानपुर ले जाया गया। इलाज के दौरान 32 वर्षीय साजन सिंह और 32 वर्षीय मूलचंद्र की मौत हो गई, जबकि 20 वर्षीय मुन्नीलाल की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। तीनों युवक टेढ़ा गांव के ही रहने वाले हैं, जबकि कार सवार पचखुरा बुजुर्ग गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। सौरभ सिंह ने बताया की तीनों युवक दुर्गा प्रतिमा लेने के लिए जबलपुर एक्सप्रेस से जबलपुर जाने के लिए निकले थे।

कार की टक्कर से बाइक सवार 2 युवकों की मौत हो गई।

कार की टक्कर से बाइक सवार 2 युवकों की मौत हो गई।