
प्रतिरूप फोटो
ANI
जिला मजिस्ट्रेट हेमराज बैरवा ने बताया कि प्रस्तावित दौरे के चलते पांच और छह जनवरी को हमीरपुर जिले में पैराग्लाइडिंग, हवा के बड़े गुब्बारे से उड़ान यानी हॉट एयर बैलून और ड्रोन पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।
हमीरपुर । हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के छह जनवरी को होने वाले दौरे के चलते सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। जिला मजिस्ट्रेट हेमराज बैरवा ने बताया कि प्रस्तावित दौरे के चलते पांच और छह जनवरी को हमीरपुर जिले में पैराग्लाइडिंग, हवा के बड़े गुब्बारे से उड़ान यानी हॉट एयर बैलून और ड्रोन पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।
उन्होंने बताया कि निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के निमंत्रण पर उपराष्ट्रपति हमीरपुर के एक दिवसीय दौरे पर आएंगे। ठाकुर हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद है। यह उपराष्ट्रपति का हमीरपुर का पहला दौरा है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़