इजरायल और हमास के बीच की जंग अभी भी जारी है. फिलहाल दोनों के बीच जंग खत्म होती नहीं दिख रही है. जबकि जान-माल का भारी नुकसान हो रहा है. इस बीच इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने रविवार को हमास पर बंधकों को लेकर “मनोवैज्ञानिक खेल” खेलने का आरोप लगाया. हमास ने इजरायली जेलों में बंद फिलिस्तीनी कैदियों के बदले में सभी बंदियों को रिहा करने की पेशकश की थी.