हमास ने तीन फेज में 135 दिन का सीजफायर मांगा: कहा- इसके बाद जंग खत्म करने का समझौता करेंगे; UN और 4 देश गारंटर होंगे

दोहा/तेल अवीव1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
जंग शुरू होने के बाद गाजा में अब तक लाखों लोग बेघर हो चुके हैं और इनके सामने भुखमरी का खतरा है। (फाइल) - Dainik Bhaskar

जंग शुरू होने के बाद गाजा में अब तक लाखों लोग बेघर हो चुके हैं और इनके सामने भुखमरी का खतरा है। (फाइल)

7 अक्टूबर से जारी इजराइल और हमास की जंग में सीजफायर का नया प्रपोजल सामने आया है। ‘टाइम्स ऑफ इजराइल’ ने इस बारे में एक रिपोर्ट पब्लिश की है।

रिपोर्ट के मुताबिक- हमास ने तीन फेज में कुल 135 दिन का सीजफायर मांगा है। उसने कहा है कि इसके बाद पूरी तरह जंग खत्म करने का प्लान तैयार किया जाएगा। UN के अलावा रूस, तुर्किये, इजिप्ट और कतर इस सीजफायर के गारंटर बनेंगे।

हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को इजराइली सीमा के करीब बसे शहरों पर हमला किया था। इसमें 1200 लोग मारे गए थे। 253 को बंधक बना लिया था। नवंबर 2023 में इनमें से 110 को छोड़ दिया गया था। बाकी अब भी हमास के कब्जे में हैं।

इजराइली सरकार पर बंधकों की रिहाई को लेकर दबाव बढ़ता जा रहा है। तेल अवीव में आए दिन सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।

इजराइली सरकार पर बंधकों की रिहाई को लेकर दबाव बढ़ता जा रहा है। तेल अवीव में आए दिन सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।

कैसे तैयार हुआ प्लान

  • रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर गाजा और इजराइल में अमन बहाली करनी है तो ‘स्टेप बाय स्टेप’ बढ़ना होगा। हमास ने पिछले हफ्ते कतर और इजिप्ट के अलावा अमेरिका को नया सीजफायर प्लान भेजा था। न्यूज एजेंसी ‘रॉयटर्स’ के पास इस ड्राफ्ट की कॉपी मौजूद है।
  • ड्राफ्ट में हमास ने कहा- सीजफायर तीन फेज में होना चाहिए। हर फेज में 45 दिन जंग बंद रखनी होगी। इस दौरान इजराइल अपनी कैद में मौजूद लोगों (हमास आतंकियों समेत) को छोड़ेगा। इसके बाद हमास सभी बंधकों को रिहा करेगा। इसी दौरान गाजा का री-कन्सट्रक्शन शुरू होगा। इजराइली सेना गाजा से पूरी तरह वापसी करेगी।
  • अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन कतर और इजिप्ट में मीडिएटर्स से बातचीत के बाद इजराइल पहुंच चुके हैं। माना जा रहा है जंग शुरू होने के बाद सीजफायर की यह गंभीर और सीरियस कोशिश है। इसका मकसद है कि सीजफायर के बाद दोबारा जंग शुरू नहीं होना चाहिए, जैसा पिछले साल नवंबर में सात दिन के सीजफायर के बाद हुआ था।
हमास ने सीजफायर प्रपोजल के लिए जो ड्राफ्ट तैयार किया है, उसमें एक मांग यह भी है कि गाजा में फूड और मेडिसिन समेत तमाम सप्लाई बहाल की जाएंगी। (फाइल)

हमास ने सीजफायर प्रपोजल के लिए जो ड्राफ्ट तैयार किया है, उसमें एक मांग यह भी है कि गाजा में फूड और मेडिसिन समेत तमाम सप्लाई बहाल की जाएंगी। (फाइल)

पहले फेज में क्या होगा

  • हमास के ड्राफ्ट के मुताबिक- पहले फेज में 45 दिन का सीजफायर होगा। इस दौरान हमास की कैद में मौजूद सभी महिलाएं और 19 साल से कम उम्र के पुरुष रिहा किए जाएंगे। इसके बदले इजराइल फिलिस्तीनी महिलाओं और बच्चों को रिहा करेगा। दूसरे फेज और तीसरे फेज में बाकी कैदियों की अदलाबदली होगी। तीसरा फेज खत्म होने के पहले दोनों पक्ष यानी इजराइल और हमास जंग के खात्मे को लेकर समझौता करेंगे।
  • हमास का कहना है कि उसे 1500 फिलिस्तीनियों की रिहाई की उम्मीद है। इनमें से करीब 600 महिलाएं हैं। इनमें से कुछ फिलिस्तीनी कैदी ऐसे हैं जिन्हें इजराइली अदालतों ने सजा-ए-मौत सुनाई है।
  • हमास के ड्राफ्ट में कहा गया है कि सीजफायर के दौरान गाजा में फूड, मेडिसन और बाकी जरूरी चीजों की सप्लाई तेज की जाएगी। हमास का दावा है कि इजराइली हमलों में गाजा में अब तक 27 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं।
तस्वीर 2016 की है। तब कतर के अमीर हमाद अल थानी ने दोहा में हमास के दो नेताओं इस्माइल हानिया (दाएं) और खालिद मशाल से मुलाकात की थी।

तस्वीर 2016 की है। तब कतर के अमीर हमाद अल थानी ने दोहा में हमास के दो नेताओं इस्माइल हानिया (दाएं) और खालिद मशाल से मुलाकात की थी।

क्या फेल हुई इजराइली खुफिया एजेंसियां

  • नवंबर 2023 में हिब्रू मीडिया की कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि ​​​इजराइली सेना और इंटेलिजेंस को 7 अक्टूबर 2023 के हमले से पहले इस बात की जानकारी थी कि हमास एक बड़े अटैक की प्लानिंग कर रहा है।
  • हमास के नेता याह्या सिनवार ने एक टीवी शो की तारीफ करते वक्त कहा था कि वो इस तरह के हमले की तैयारी कर रहे हैं। इसके बावजूद इजराइली इंटेलिजेंस सर्विस ने हमास को कम आंकते हुए इन चेतावनी को गंभीरता से नहीं लिया।
  • इजराइल के चैनल 12 न्यूज ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि जुलाई 2022 में हमास एक बड़े हमले की तैयारी कर रहा था। इंटेलिजेंस अफसरों की एक प्रेजेंटेशन में हमास के 20 स्क्वॉड साउथ इजराइल पर हमला करते नजर आए थे। रिपोर्ट में कहा गया था कि हमास अपने साथ इंजीनियर भी लाएगा जो बॉर्डर फेंसिंग काटने में उसकी मदद करेंगे।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *