तेल अवीव3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
मंगलवार को गाजा में स्पेशल ऑपरेशन के दौरान इजराइली सैनिक।
7 अक्टूबर 2023 से जारी इजराइल और हमास की जंग में इजराइली डिफेंस फोर्सेस (IDF) को अहम कामयाबी मिली है। अमेरिकी न्यूज चैनल CNN की रिपोर्ट के मुताबिक- IDF ने मंगलवार रात सेंट्रल गाजा में हमास के इंटेलिजेंस एंड कंट्रोल सेंटर पर कब्जा कर लिया।
दूसरी तरफ, गाजा की हेल्थ मिनिस्ट्री ने मंगलवार को ही बताया कि गाजा में अब तक इजराइली हमलों में 22 हजार फिलिस्तीनी मारे गए हैं। एक हजार लोगों की मौत 9 दिन में हुई।
लेबनान में हमास का डिप्टी लीडर ढेर
लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमले कर रही इजराइली सेना ने मंगलवार रात ड्रोन हमले में हमास के डिप्टी लीडर सालेह अल अरूरी को मार गिराया। न्यूज एजेंसी ‘रॉयटर्स’ ने यह जानकारी दी है। हालांकि, इजराइली सेना ने मीडिया रिपोर्ट्स पर कमेंट से इनकार कर दिया। सालेह को हमास की पॉलिटिकल विंग से जुड़ा बताया गया है। लेकिन, वो आतंकी हमलों की प्लानिंग का अहम किरदार था।
अमेरिका के जॉन एफ कैनेडी एयरपोर्ट के करीब फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन करते लोग। अमेरिका में फिलिस्तीन के समर्थन को लेकर सियासी विवाद भी चल रहे हैं।
सेंट्रल गाजा में स्पेशल ऑपरेशन
- CNN की रिपोर्ट के मुताबिक- मंगलवार को IDF की स्पेशल कमांडो यूनिट ने एक सीक्रेट ऑपरेशन किया। इस दौरान सिक्योरिटी के तीन लेयर बनाए गए थे। सेंट्रल गाजा की एक बिल्डिंग को पूरी तरह घेर लिया गया। इसके बिजली और पानी के तमाम कनेक्शन काट दिए गए। इसके बाद कमांडो और डॉग यूनिट ने बिल्डिंग के अंदर एंट्री की।
- डॉग यूनिट को पहले भेजा गया और इसके बाद कमांडो यूनिट अंदर गई। इस दौरान काफी देर तक फायरिंग हुई। हमास के कई आतंकी फायरिंग में मारे गए। इस दौरान IDF की यूनिट को कोई नुकसान नहीं हुआ।
- IDF ने बाद में बताया कि जिस बिल्डिंग में ऑपरेशन किया गया वो हमास का इंटेलिजेंस और कंट्रोल हेडक्वॉर्टर था। यहां से हजारों डॉक्यूमेंट्स बरामद किए गए हैं। इसके अलावा कई आतंकी भी ऑपरेशन के दौरान मारे गए।
- दरअसल, कुछ दिन पहले IDF के हाथ हमास के टनल नेटवर्क और खुफिया ठिकानों के दस्तावेज लगे थे। इसके बाद ही इस ऑपरेशन की तैयारी की गई। इंटेलिजेंस सेंटर में 20 मीटर गहरी सुरंग भी मिली है। इसका इस्तेमाल हमास के सरगना करते थे।
गाजा में हमास की हेल्थ मिनिस्ट्री ने मंगलवार रात मीडिया को बताया कि इजराइली हमलों में अब तक 22 हजार फिलिस्तीनी मारे गए हैं। 8 लाख लोग बेघर हुए हैं।
अब तक 22 हजार फिलिस्तीनियों की मौत
गाजा में हमास की हेल्थ मिनिस्ट्री ने मंगलवार रात मीडिया को बताया कि इजराइली हमलों में अब तक 22 हजार फिलिस्तीनी मारे गए हैं। बयान में हमास शब्द का जिक्र तक नहीं है।
बयान के मुताबिक- 9 दिन में एक हजार लोग मारे गए हैं। इसके अलावा एक और दो जनवरी के बीच 207 लोग मारे गए। 338 लोग घायल बताए गए हैं। बयान में ये भी नहीं बताया गया है कि मारे गए और घायल हुए लोगों में से कितने लोग हमास के लिए जंग में शामिल थे।