Israel-Hamas Conflict Latest news: गाजा की जमीन के नीचे बिछा सुरंगों का जाल हमास की सबसे बड़ी ताकत माना जाता है. सुरंगों के इस नेटवर्क से पार पाना इजरायल के लिए आसान नहीं रहा है. इस युद्ध में भी उसकी सबसे बड़ी चिंता ये सुरंगे ही बनी हुई हैं. अब इजरायली फोर्सेज ने इसका तोड़ निकाला है. वॉल स्ट्रीट जर्नल ने अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से सोमवार को बताया कि इज़राइल ने पंपों की एक बड़ी प्रणाली इकट्ठी की है जिसका इस्तेमाल इन सुरंगों में बाढ़ लाने के लिए किया जा सकता है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि नवंबर के मध्य के आसपास, इजरायल की सेना ने अल-शती शरणार्थी शिविर के उत्तर में लगभग एक मील की दूरी पर कम से कम पांच पंपिंग सेट लगाए, जो प्रति घंटे हजारों क्यूबिक मीटर पानी ले जाकर, सुरंगों में बाढ़ ला सकते हैं.
इजरायल कब करेगा इसका इस्तेमाल?
रिपोर्ट के अनुसार, यह साफ नहीं हुआ है कि इजरायल सभी बंधकों की रिहाई से पहले ही पंपों का उपयोग करेगा या नहीं. हमास ने पहले कहा था कि उसने बंदियों को ‘सुरक्षित स्थानों और सुरंगों’ में छिपा रखा है.
वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) के एक अधिकारी ने बाढ़ योजना पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, हालांकि उसके हवाले से कहा गया, ‘आईडीएफ विभिन्न सैन्य और तकनीकी उपकरणों का उपयोग करके विभिन्न तरीकों से हमास की आतंकवादी क्षमताओं को खत्म करने के लिए काम कर रहा है.’
वॉल स्ट्रीट जर्नल ने कहा कि इजरायल ने सबसे पहले पिछले महीने संयुक्त राज्य अमेरिका को इस ऑप्शन के बारे में सूचित किया था. हालांकि अधिकारियों को यह नहीं पता था कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार इस योजना को पूरा करने के कितनी करीब थी.
अब तक 16 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत
इस बीच अलजजीरा के मुताबिक इजराइल ने मध्य और दक्षिणी गाजा में बमबारी तेज कर दी है, देर अल-बलाह में घरों पर इजराइली हमले में दर्जनों लोगों के मारे जाने की खबर है. हमास के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि इज़राइल के साथ तब तक ‘कोई बातचीत नहीं’ होगी जब तक कि वह गाजा पर अपना आक्रमण बंद नहीं कर देता. वहीं इज़रायली नेताओं ने युद्ध जारी रखने की प्रतिज्ञा की.
अलजजीरा के मुताबिक 7 अक्टूबर से गाजा में कम से कम 16,248 फ़िलिस्तीनी मारे गए हैं. इज़राइल में, आधिकारिक तौर पर मरने वालों की संख्या लगभग 1,200 है.