नई दिल्ली: कटहल की तरह दिखने वाले फल ड्यूरिन को बेचने के लिए बाजार की तलाश कर रहे एशियाई देश फिलीपींस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. फिलीपींस मीठे फल ड्यूरियन (जो एक तरह से कटहल जैसा ही होता है) की खपत के लिए दुनिया के सबसे बड़े बाजार यानी चीन में अपने निर्यात का विस्तार करने के मिशन पर है और उसने सोमवार को चीन के सबसे बड़े आयात एक्सपो में बड़ा सौदा हासिल कर लिया. बता दें कि चीन में ड्यूरियन की खपत अधिक होती है और चीन इसे बड़ी मात्रा में आयात करता है.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की खबर के मुताबिक, चीन में फिलीपींस के ड्यूरियन वितरकों में से एक फल और सब्जियां ट्रेडिंग कंपनी डोल (शंघाई) ने चीन अंतर्राष्ट्रीय आयात एक्सपो के दूसरे दिन चीन में फिलीपींस दूतावास के साथ एक खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किया. हालांकि, फिलीपींस ने चीन में यह सौदा हासिल करने के लिए बड़ा वादा किया है. फिलीपींस ने कहा है कि अगर उसके फल मीठे नहीं हुए तो वह पैसा वापस कर देगा. बताया जा रहा है कि फिलीपींस ने चीन में ड्यूरियन और पपीता निर्यात करेगा. बता दें कि फीलीपींस में बड़ी मात्रा में इन दोनों फलों का उत्पादन होता है.
चीन में अपने फलों को बेचने के लिए चीन में फिलीपींस के राजदूत जैमे फ्लोरक्रूज़ ने कहा, ‘फिलीपीनी ड्यूरियन स्वादिष्ट और मीठे हैं. अगर यह मीठा नहीं है, तो आपको अपना पैसा वापस मिल जाएगा.’ माना जा रहा है कि चीनियों को लुभाने और बाजार में अपनी पैठ बनाने के उद्देश्य से फिलीपींस ने यह वादा किया है. हालांकि, सौदे की अधिक डिटेल सामने नहीं आई है, जिसमें यह जानकारी मिले कि फिलीपींस किस रेट में और कितने ड्यूरियन का निर्यात करेगा. बाताया जा रहा है कि इस सौदे में मुख्य रूप से दो प्रकार के फिलीपीन फल शामिल हैं- ड्यूरियन और पपीता.

दरअसल, फिलीपींस को चीन में अपने ड्यूरियन फल बेचने की मंजूरी ऐसे वक्त में मिली है, जब चीन के साथ साउथ चाइन सी को लेकर उसका बीते कुछ समय से विवाद चल रहा था. जनवरी की शुरुआत में फिलीपीन्स के राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर की बीजिंग की राजकीय यात्रा के बाद चीन ने पहली बार नए फिलीपीन ड्यूरियन के लिए अपने दरवाजे खोले हैं. मूल्य के हिसाब से ड्यूरियन 2019 से चीन का शीर्ष आयातित फल रहा है, जिसके प्रमुख स्रोत थाईलैंड, मलेशिया और वियतनाम हैं यानी चीन में इस फल की खपत अधिक है.
.
Tags: China, China news, Philippine news, Philippines
FIRST PUBLISHED : November 7, 2023, 10:46 IST