हमारी अनुमति के बिना… Bahubali के स्टैच्यू पर बवाल, प्रोड्यूसर की चेतावनी

Prabhas Statue: साउथ के सुपरस्टार ‘प्रभास’ एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं। हाल ही में प्रभास फिल्म ‘आदिपुरुष’ में नजर आए थे। इसके पहले पहले अभिनेता फिल्म ‘साहो’ में नजर आए और उसके पहले प्रभास अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बाहुबली 2’ में नजर आए थे।

इस फिल्म को लोगों ने बेहद पसंद किया और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी बेहद शानदार कलेक्शन किया। फिल्म की सफलता के बाद मैदम तुषाद म्यूजियम में प्रभास का वैक्स स्टैच्यू बना। इतना ही नहीं बल्कि अब मैसूर के कर्नाटक के म्यूजियम में भी प्रभास का एक और स्टैच्यू बनाया गया, जो अब सुर्खियों में आ गया है। चलिए जान लेते हैं पूरा मामला…

यह भी पढ़ें- Dev Anand के लिए ताउम्र कुंवारी रही ये हसीना, एक्ट्रेस ने कभी किसी से नहीं जोड़ा कोई रिश्ता

प्रभास के स्टैच्यू पर बवाल

दरअसल, फिल्म ‘बाहुबली 2’ की सक्सेस के बाद मैदम तुषाद म्यूजियम में प्रभास का वैक्स स्टैच्यू बनाया गया। इसके बाद अब मैसूर के कर्नाटक के म्यूजियम में भी प्रभास का स्टैच्यू लगाया गया। मैदम तुषाद म्यूजियम के स्टैच्यू को तो लोगों ने खूब पसंद किया, लेकिन इस बार कर्नाटक के म्यूजियम में लगाए गए प्रभास के स्टैच्यू को देखकर फैंस से लेकर फिल्म के प्रोड्यूसर तक भड़क गए। जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा।

प्रोड्यूसर ने म्यूजियम को लगाई फटकार

कर्नाटक के म्यूजियम में लगाए गए प्रभास के स्टैच्यू को देखकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। इतना ही नहीं बल्कि फिल्म बाहुबली के प्रोड्यूसर शोबू यार्लागद्दा ने भी प्रभास के नए स्टैच्यू पर गुस्सा जाहिर किया है। गलत तरीके से बनाए गए प्रभास के स्टैच्यू पर शोबू ने म्यूजियम को फटकार लगाई है। शोबू यार्लागद्दा ने अपने एक्स यानी ट्विटर पर लिखा कि यह आधिकारिक रूप से लाइसेंस प्राप्त कार्य नहीं है और हमारी अनुमति या जानकारी के बिना किया गया था। हम इसे हटाने के लिए तत्काल कदम उठाएंगे।

भड़के यूजर्स

इतना ही नहीं बल्कि गलत तरीके से बनाए गए प्रभास के स्टैच्यू को लेकर फैंस भी नाराजगी जता रहे हैं। एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि ये एकदम राम चरण की तरह लग रहा है और इस फिल्म मगधीरा से लिया गया है। दूसरे यूजर ने लिखा कि यह कहीं से भी प्रभास नहीं लग रहे हैं। तीसरे यूजर ने लिखा कि ये तो राम चरण है। इस तरह के कमेंट्स अब यूजर कर रहे हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *