हाइलाइट्स
देवरिया जिले में एक बार फिर इंसानियत शर्मसार हुई है
तीन लड़कों ने नाबालिग लड़की की गला घोटकर हत्या कर दी
देवरिया: देवरिया से एक दिलदहलाने वाली घटना सामने आई हैं. देवरिया जिले में एक बार फिर इंसानियत शर्मसार हुई है. बात कुछ ऐसी है 3 दिन पूर्व 8 वर्षीय नाबालिग लड़की बकरी चरने के लिए गई इसी दौरान तीन लड़कों ने उस नाबालिग लड़की की गला घोटकर हत्या कर दी थी और उस लड़की की लाश को तलाब किनारे फेंक दिया था. जिसके बाद से देवरिया पुलिस इस हत्या की गुत्थी को सुलझाने में लगी थी. फिलहाल पुलिस अपने मकसद में कामयाब हुई और आरोपियों को पकड़कर जेल भेज दिया है.
पुलिस के अनुसार, एक रोज एक नाबालिग छात्रा अपनी बकरी को चराने निकली, नाबालिग ने देखा कि तीन युवक मोबाइल में अश्लील वीडियो देख रहे हैं. यह देख उस नाबालिक छात्रा ने तीनों लड़कों से बोला कि मैं हर किसी को बताऊंगी, जो तुम लोग फोन में देख रहे हो…यह सुन तीनों लड़के बदनामी से डर गए और उन्होंने उस छात्रा के दुपट्टे से ही उसके गले में फांसी लगाकर उसे मौत के घाट उतार दिया और फिर शव को एक तालाब में फेंक दिया.

हत्या की खबर गांव और घरवालों को लगी तो चारों तरफ मातम का माहौल छा गया. जिसके बाद मौके पर घटनास्थल पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई. तीन दिन की मशकक्त के बाद पुलिस की तलाश खत्म हुई और पुलिस ने 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जिनमें दो नाबालिग समेत 3 लोग पकड़े गए. पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़कर जेल भेज दिया है.
.
Tags: Cruel murder, Deoria crime news, Minor girl assault, UP news
FIRST PUBLISHED : March 4, 2024, 15:13 IST