रितिका तिवारी/भोपाल. राजधानी भोपाल के बैरागढ़ स्थित हेमू कालानी स्टेडियम दशहरा मैदान में 11 हजार रामभक्तों ने श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया. जिसमें मुख्यमंत्री मोहन यादव और विधायक रामेश्वर शर्मा भी शामिल हुए. 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है, जिसके उपलक्ष में पूरे देश में उत्साह का माहौल है.
राजधानी भोपाल में भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. शुक्रवार को हेमू कालानी स्टेडियम में भी एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें 11 हजार भक्तों ने एक साथ मिलकर हनुमान चालीसा का पाठ किया. कार्यक्रम में स्कूल के छात्र छात्राएं भी शामिल हुईं, जिन्होंने काफी उत्साह से श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया.
कार्यक्रम में स्कूलों के बच्चे भी थे शामिल
बैरागढ़ में हुए इस कार्यक्रम में भारी मात्रा में लोग शामिल हुए, जिसमें स्कूल के छात्र छात्राओं में उत्साह के साथ पाठ किया. 500 साल की तपस्या और बलिदान के बाद बने राम मंदिर को लेकर स्टेडियम में मौजूद लोगों में उत्साह का माहौल रहा. श्री हनुमान चालीसा के बाद भगवान राम के गीतों पर सभी भक्त झूमे भी.
सीएम ने अखंड भारत बनाने की बात कही
इस भव्य कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने अखंड भारत बनाने की बात रखी. कहा आज नहीं तो कल एक बार फिर पूरा देश एक होगा, जिस प्रकार भगवान राम के स्वागत के लिए सब एक साथ उत्साह माना रहे हैं. उसी प्रकार जल्द ही अखंड भारत का सपना भी पूरा होगा.
.
Tags: Bhopal news, Hanuman Chalisa, Local18
FIRST PUBLISHED : January 21, 2024, 14:18 IST