गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज जिले में आए दिन शराब माफियाओं की वजह से पुलिस को जेसीबी बुलाने की नौबत आ पड़ती है. एक बार फिर से शराबबंदी वाले बिहार में करोड़ों की जब्त शराब की बोतलों पर जेसीबी चलाई गई. गोपालगंज के सबेया एयरपोर्ट पर हजारों लीटर देसी और विदेशी शराब की बोतलों को कानूनी प्रक्रिया के बाद जेसीबी का इस्तेमाल कर नष्ट किया गया. शराब की बोतलों पर जेसीबी चलायी. बता दें, बीते जनवरी महीने में जिलेभर में शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई की गई.
इस कार्रवाई के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों से हजारों लीटर देशी और विदेशी शराब जब किए गए थे. फिर कानूनी प्रक्रिया के तहत मीरगंज थाने के सबेया एयरपोर्ट पर जेसीबी चलवाई गई. मजिस्ट्रेट की निगरानी में 26 हजार लीटर देशी और विदेशी शराब को जेसीबी चलवाकर इसे नष्ट किया गया. शराब को नष्ट करने के बाद खाली बोतलों को गड्ढा खुदवाकर जमींदोज़ कर दिया गया.
काफी हाइटेक है नीतीश कुमार की नई कार, कई फीचरों से है लैस, जानें मॉडल और कीमत
साथ ही इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कर इसे कोर्ट के साथ साथ डीएम को भी सौंपा गया. एसपी स्वर्ण ने कहा कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए थानों में जब्त कर रखे गए शराब विनष्टीकरण कर देना है. एसपी ने कहा कि बलथरी चेकपोस्ट पर 9 हजार और सबेया एयरपोर्ट के पास 16 हजार लीटर कुल 24 हजार लीटर शराब विनष्टीकरण किया गया. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद इलाके के शराब माफियाओं में हड़कंप मचा है. इधर एसपी का साफ कहना है कि शराब तस्करों को इलाके में पनाह नहीं दी जाएगी.
.
Tags: Bihar News, Gopalganj news
FIRST PUBLISHED : February 20, 2024, 11:27 IST