हत्या, हादसा या आत्महत्या: बांदा मेडिकल कॉलेज कांड! सवाल- महिला के शरीर से चिपके बाल किसके, ये कहती है रिपोर्ट

Banda Medical College, Whose hair stuck to the womans body, post mortem confirmed death due to shock and injur

नाली में औधे मुंह पड़ा मिला था शव
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बांदा जिले में रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग के इमरजेंसी वार्ड से लापता महिला के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने शॉक (हेमरेज) और चोटों से मौत की पुष्टि की है। मेडिकल कॉलेज में गायब महिला की मौत की वजह तो स्पष्ट हो गई है, लेकिन किन हालात में उसके साथ ऐसा हुआ।

यह अभी भी पुलिस साफ नहीं कर पा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला के शरीर में बाल मिले हैं। शरीर में दाहिना हाथ की कोहनी से पंजा तक का हिस्सा गायब दिखाया है। महिला के दाहिने कांधे में करीब नौ सेंटीमीटर का गहरा नुचा हुआ मांस का घाव भी मिला है। सिर के पिछले हिस्से में सूजन भी पाई गई है।

महिला के शरीर में दोनों ओर की पसलियां टूटी हुई मिली। बायां पैर भी टूटा मिला। पेट के निचले हिस्से में पैलबिस बोन बायीं ओर से टूटी पाई गई। पूरे शरीर में खरौंच के निशान मिले हैं। बायां जबड़ा व दांत टूटे मिले। महिला के पेट में खाया हुआ खाना भी पचा हुआ मिला है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *