मुंगेर. धरहरा थाना के बंगलवा निवासी नरेश ठाकुर का 22 वर्षीय पुत्र रामानंद कुमार मां द्वारा 100 रुपया देने में देरी किए जाने पर इस कदर आक्रोशित हो गया कि कमरे में बंद कर किरासन छिड़क कर खुद को आग लगा ली. आनन-फानन में दरवाजा तोड़ कर युवक के शरीर से आग बुझायी गई. झुलसे युवक रामानंद को बचाने में उसकी मां कंचन देवी भी बुरी तरह झुलस गई. बुरी तरह झुलसे युवक को इलाज के लिए परिजन द्वारा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कंचन देवी आशा कार्यकर्ता हैं. उन्होंने बताया कि घर का निर्माण कार्य चल रहा है. रामानंद को उसने छड़ लाने के लिए पैसा दिया था. छड़ लेकर जब रामानंद वापस आया तो उसने 100 रुपया मां से मांगा. मां ने कहा अभी तुरंत छड़ लेकर आए हो, मजदूर के साथ काम कर लो, उसके बाद पैसा देंगे. इसी बात से गुस्से में आकर वह एक कमरा में जाकर बंद हो गया.
मां ने बताया कि कुछ देर बाद जब जलने की दुर्गंध आई तो मजदूरों की सहायता से किवाड़ तुड़वायी और आनन-फानन में आग बुझाकर झुलसे युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सक के अनुसार, युवक 30 प्रतिशत से अधिक झुलस चुका है, जिसका उपचार किया जा रहा है.
.
FIRST PUBLISHED : February 26, 2024, 16:32 IST