हजारीबाग होने जा रहा बास्केटबॉल टूर्नामेंट,प्रदेश भर के खिलाड़ी लेंगे हिस्सा,

 रूपांशु चौधरी/हजारीबाग. अगर आप बास्केटबॉल के प्रेमी है या बास्केटबॉल के खिलाडी है तो झारखंड के हजारीबाग जिले में राज्य स्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. यह टूर्नामेंट तीन दिवसीय है जिसमें प्रदेश भर के खिलाड़ी भाग लेंगे. टूर्नामेंट का आयोजन हजारीबाग बास्केट बॉल एसोसिएशन के द्वारा किया जा रहा है.

इस संबंध में हजारीबाग बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष एहसान उल हक ने कहा कि प्रदेश भर में कई बॉस्केट बॉल के खिलाड़ी है. उन्ही खिलाड़ियों के खेल में निखार लाने का प्रयास हजारीबाग बास्केटबॉल संगठन के द्वारा किया जा रहा है. हम लोगों का यह प्रयास है कि पूरे प्रदेश भर से बास्केटबॉल में नए-नए खिलाड़ी उभर करने के निकले. साथ ही आने वाले नेशनल, इंटरनेशनल, ओलंपिक जैसे टूर्नामेंट में देश का नाम रोशन करें.

टूर्नामेंट की शुरुआत 13 जनवरी से
इस तीन दिवसीय टूर्नामेंट की शुरुआत 13 जनवरी को होगी. वहीं टूर्नामेंट का समापन 15 जनवरी को होगा. इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है. पूरे प्रदेश भर से आए हुए खिलाड़ियों के लिए यहां रुकने खाने की व्यस्था की जाएगी. इस टूर्नामेंट कुछ सफल बनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर के बास्केटबॉल रेफरी को बुलाया गया है साथ ही टूर्नामेंट में दो अंतराष्ट्रीय खेल चुके खिलाड़ी भी भाग लेंगे जिसमें हरभजन सिंह और जेपी सिंह भी भाग लेंगे.

30 को होगा हजारीबाग में ट्रायल
उन्होंने आगे बताया कि टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए प्रदेश भर के एसोसिएशन के द्वारा ट्रायल शुरू हो चुका है. हजारीबाग जिले में 30 दिसंबर को सुबह 10 बजे से कैनरी हिल रोड स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में बास्केटबॉल का ट्रायल होगा जिसमें खिलाड़ी ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन करवा के भाग कर ले सकते हैं.

Tags: Hazaribagh news, Jharkhand news, Local18, Sports news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *