रूपांशु चौधरी/हजारीबाग. 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. अगर आप भी अयोध्या राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का साक्षी बनना चाहते हैं तो हजारीबाग से ऐसे जा सकते हैं. हजारीबाग से अयोध्या के लिए डायरेक्ट बस, ट्रेन और फ्लाईट की सुविधा नहीं है. हजारीबाग से आप बस से राजधानी रांची से फिर वहां से अयोध्या जा सकते हैं.
हजारीबाग के न्यू बस स्टैंड के विजय रथ ट्रैवल एजेंसी के संचालक पप्पू भैया बताते हैं कि हजारीबाग से रांची बस स्टैंड के लिए यहां से रोजाना सैंकड़ों बस चलती हैं. दिन में हर 15 मिनट में बस यहां से निकलती है. वहीं रात में आधे से एक घंटे में बस मिल जाती है. यहां से रांची जाने का किराया ऐसी बस में 200 और नॉन ऐसी बस में 160 रुपए है.
कोडरमा से जा सकते हैं अयोध्या
जिला मुख्यालय के मेन रोड स्तिथ प्रदीप ट्रेवल्स के संचालक प्रदीप कुमार ने बताया कि हजारीबाग से डायरेक्ट रेल अयोध्या के लिए नहीं है. इसके लिए हजारीबाग से कोडरमा जाना होगा. कोडरमा के यात्रा के लोकल, इंटरसिटी, वंदे भारत और बस की सुविधा उपल्ब्ध है. कोडरमा से अयोध्या के लिए रोजाना 3 ट्रेन हैं. दून एक्सप्रेस जो रोजाना सुबह 4:55 में. गंगा सतलुज एक्सप्रेस जो रात को 11:30 में. जम्मू तवी एक्सप्रेस जो शाम के 7:00 बजे कोडरमा जंक्शन से चलती है.
ऐसे बुक करें टिकट
उन्होंने आगे बताया कि वर्तमान रांची से अयोध्या जाने के लिए कोई फ्लाइट उपलब्ध नहीं शो कर रही है. यात्री 977166 पर कॉल या व्हाट्सएप के माध्यम से ट्रैवल कंपनी से टिकट बुक करवा सकते हैं.
.
Tags: Ayodhya Mandir, Hazaribagh news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : December 30, 2023, 07:38 IST