रूपांशु चौधरी/हजारीबाग. दुर्गा पूजा यानि नवरात्रि जल्द ही शुरू होने वाली है. इसे लेकर सभी हजारीबाग में विभिन्न जगहों पर पूजा पंडाल का निर्माण कार्य जोरों से चल रहा है. पूजा समिति के लोग अपने-अपने हिसाब से आकर्षक पंडाल व मूर्ति बनाने व बनवाने में जुटे हैं. इसी कड़ी में हजारीबाग के सार्वजनिक दुर्गा पूजा महासमिति कोर्रा में इस बार केदारनाथ मंदिर की तर्ज पर पूजा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है.
समिति के सचिव प्रकाश कुमार ने लोकल 18 को बताया कि यहां साल 1949 से शुरू हुआ सार्वजनिक दुर्गा पूजा महासमिति का इस बार अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. जिसको लेकर तैयारियां तेज है. 75वें साल में पंडाल को बाबा केदारनाथ के मंदिर का रूप दिया जा रहा है. साथ ही साज-सज्जा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
पश्चिम बंगाल से आए हैं कारीगर
प्रकाश कुमार आगे बताते हैं कि इस पंडाल को बनाने के लिए कोडरमा के एक टेंट हाउस से संपर्क किया गया था. जिसके माध्यम से पश्चिम बंगाल से कारीगरों को मंगवाया गया है. पंडाल लगभग 60 फीट ऊंचा और 50 फीट चौड़ा होगा. पंडाल बनने कार्य 20 दिन पहले से चल रहा है. स्थानीय लोगों को इस पंडाल के बनकर तैयार होने का इंतजार है. लोग इस बार बाब केदारनाथ मंदिर में माता दुर्गा के दर्शन करेंगे. इसे लोगों श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल है.
8 लाख रुपये आएगा खर्च
सार्वजनिक दुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष पंकज गुप्ता बताते हैं कि इस पंडाल को बनाने में लगभग 8 लाख का खर्च आएगा. वही पूरे पूजा में 20 लाख का खर्च अनुमानित है. जिसमें 4 लाख लाइट और साज सज्जा पर खर्च किया जाएगा. इस वर्ष का पंडाल अन्य वर्षों के मुकाबले अधिक आकर्षक दिखेगा.
वहीं, पंडाल के साथ मूर्ति भी खास तौर पर तैयार किया जा रहा है. मूर्ति के निर्माण में 4 लाख से अधिक खर्च का अनुमान है. इसमें मां के सारे रूप को दर्शाया जा रहा है.मूर्ति निर्माण की प्रक्रिया 2 माह पूर्व ही शुरू कर दी गई थी. इसके साज सज्जा के सभी वस्तुओं को पश्चिम बंगाल से मंगवाया गया है.
.
Tags: Hazaribagh news, Jharkhand news, Local18
FIRST PUBLISHED : October 6, 2023, 21:11 IST